रक्सौल। (vor desk)। एसएसबी की 47 वीं बटालियन( रामगढ़वा कैम्प पंटोका, रक्सौल) द्वारा मानव संसाधन विकास द्वारा आयोजित कार्यक्रम 2021-22 के तहत सीमावर्ती इलाको से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ व भारत के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 10 महिला/युवतियों का चयन कर 20 सितम्बर को 20 दिवसीय ब्यूटी पार्लर ट्रेनिंग का शुभारम्भ वाहिनी मुख्यालय पंटोका में किया गया था। प्रशिक्षण का संचालन रमा फाउंडेशन, दुमालिया वार्ड नंबर- 09 बगहा, ब्रांच रक्सौल पूर्वी चम्पारण, बिहार द्वारा कराया गया है । जिसके बाद 20 अक्टूबर को कार्यक्रम का समापन्न कमाण्डेन्ट प्रियवर्त शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान कमांडेंट द्वारा सभी प्रशिक्षुओ को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र व मेकअप किट दिया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस दौरान श्री शर्मा ने कहा कि प्रशिक्षण का उद्देश्य सीमावर्ती क्षेत्र के बेरोजगार महिला/युवतियों को व्यावसायिक प्रशिक्षित कर स्व-रोजगार हेतु स्वावलंबी बनाना है ताकि सीमान्त क्षेत्र में रहने वाले महिला व युवतियों को रोजगार के कम साधनों की वजह से पलायन एवं राष्ट्र विरोधी तत्वों के चंगुल में न आयें। साथ ही हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वरोजगार बढाने के सपने को साकार कर सके। कार्यकम के समापन में श्री एनेंद्र मणि सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी, रमा फाउंडेशन से देवेश कुमार पांडे, ट्रेनर किरण देवी व अन्य जवान उपस्थित थे।