रक्सौल।( vor desk )। भारतीय संस्कृति में पेड़-पौधों सहित नदियाँ, तालाबों एवम कुँओं का विशेष स्थान है एवं उनकी पूजा की जाती है। आज जीवन को बचाने के लिए प्रत्येक विद्यार्थी को एक वृक्ष लगाना है।वृक्षारोपण करके ही हम प्रकृति व जीवन को बचा सकते हैं।उक्त बातें सोमवार को केसीटीसी कॉलेज परिसर में इग्नू द्वारा आयोजित वृक्षारोपण समारोह का संचालन करते हुए इग्नू के समन्वयक प्रो0 डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा ने कही। प्रो0 सिन्हा ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के तहत वृक्षारोपण एवं जल संरक्षण पर विशेष बल दिया गया है ।इस योजना को कार्य रूप देने का निर्णय मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार ने किया है और उसी योजना के तहत इग्नू ने “एक छात्र -एक वृक्ष “योजना बनाई है जिसकी शुरुआत आज रक्सौल इग्नू केंद्र पर किया गया समारोह की अध्यक्षता प्रधानाचार्य राजीव कुमार पांडेय ने की। प्रो0 पांडेय ने उपस्थित इग्नू के छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय परिवार के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा हम सब का कर्तव्य है और इसके लिए इग्नू का पहल सराहनीय है। उन्होंने कॉलेज में इग्नू के साथ-साथ कॉलेज में भी नामांकित सभी छात्रों से आग्रह किया, अपील किया है कि प्रत्येक छात्र एक वृक्ष लगाएं और उसका फोटो खींचकर व्हाट्सएप करें। प्रो0 सिन्हा ने बताया कि आज कुल 25 वृक्ष लगाए गए। इग्नू के छात्र किशन कुमार , सुरेश कुमार, पुष्पा कुमारी, संध्या कुमारी ,पंकज गुप्ता, अजीत कुमार ,किशन कुमार, कनीज फातमा, कनीज उमहानी,आदि ने एक एक पौधा लगाकर इस कार्यक्रम की शुरुआत की। समारोह में बूटा के अध्यक्ष प्रोफ़ेसर प्रमोद कुमार सिन्हा, सचिव डॉक्टर चंद्रमा सिंह,प्रो0 राजकिशोर सिंह,प्रो0 रवि शंकर सिंह , प्रो0 जिछू पासवान ,प्रो0 वाजुल हक ,इग्नू के डा0 अनिल कुमार ,संजीत कुमार, श्री कृष्ण प्रसाद, राहुल कुमार, चंद्रिका यादव, चंद्रिका प्रसाद ,जगदीश यादव, शशि भूषण तिवारी , कुमार अमित, शर्मा प्रसाद आदि उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर अनिल कुमार ने किया।