मामला रामगढ़वा रामजानकी मठ के समीप की
रामगढ़वा ।( vor desk )।रामगढ़वा में दुर्गा पूजा के अवसर पर चल रहे मेंला में रविवार की रात्रि मेला देखने गए दो लड़कों के साथ मेला समिति के सदस्यों ने मारपीट की।पुत्रों की पिटाई की खबर पर बचाने गए उनके पिता मिथिलेश पासवान को भी इनलोगों ने जमकर पीटा।इससे उनका सर फट गया है।घायल मिथिलेश पासवान को इनके परिजनों ने इलाज के लिए रामगढ़वा पीएचसी ले गए जहाँ उनका इलाज किया गया।इस संबंध में मिथिलेश पासवान ने मंगलवार को बताया उनके दो पुत्र आर्यन कुमार15 वर्ष व आदित्य कुमार 13 वर्ष खाना खाकर मेला घूमने रामजानकी मठ के समीप गए थे।वहां किसी बात को लेकर मेला समिति व इनके पुत्रों में विवाद हो गया।जिसके बाद मेला समिति के सदस्यों ने उनके साथ मारपीट की।इसकी सूचना पर वे अपने पुत्रों को बचाने गए।वहां पंहुचते ही इनलोगों उनकी भी पिटाई कर दी। इस घटना में उनका सर फट गया।इन्होंने अवधेश सहनी, निवर्तमान सरपंच राजा सहनी, संदीप सहनी, श्रवण सहनी, सावन सहनी, महेश सहनी इत्यादि दर्ज़नो लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया।इस संबंध में थानाध्यक्ष इंद्रजीत पासवान ने बताया कि मारपीट की खबर पर गश्तीदल को भेजा गया। इन्होंने बताया कि अभी तक घायलों द्वारा प्राथमिकी को लेकर आवेदन नही दिया गया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मेला में कुछ शरारती तत्वों द्वारा लड़कियों से छेड़खानी की जाती है।मेले के आयोजन स्थल पर इन्ही लोगों का बोलबाला है।इन्होंने प्रशासन से मांग की है कि मेला परिसर में रात्रि के दौरान महिला पुलिस बल की तैनाती की मांग की है।जिस प्रकार मेला समिति के सदस्य मेला में महिलाओं के साथ आए उनके पुरुष परिजनों को अंदर जाने नहीं देते हैं, उसी प्रकार मेला समिति के पुरुष सदस्यों को भी मेला परिसर में जाने से प्रतिबंधित किया जाना चाहिए।रिपोर्ट:शेख मेराज )