रक्सौल।(vor desk)।नेशनल बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉर्पोरेशन की टीम रक्सौल एवं सुगौली में आधुनिक सुविधाओं से युक्त छठ घाट निर्माण तथा मोक्ष धाम निर्माण हेतु सर्वे के लिए पहुंची है। यह निर्माण नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत होना है। बताया गया है कि इस निर्माण से आम जनता तथा छठ एवं पूजा व्रतियों को काफी सुविधा का लाभ मिलेगा। साथ ही मोक्ष धाम का निर्माण विद्युतीकरण एवं आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, जिलाध्यक्ष वरुण सिंह, शिक्षक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार सिन्हा, निवर्तमान अध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुड्डू सिंह, इंजीनियर जितेंद्र कुमार, प्रो. मनीष दुबे, राज किशोर राय, राजकुमार गुप्ता, राम गोपाल खंडेलवाल,गणेश यादव,अशोक पांडे, संजय संजू, अंकुर चौधरी, ज्योति नारायण चौधरी, अरविंद सिंह, धर्मराज साह आदि का कहना है कि यह सांसद डॉ संजय जायसवाल की पहल से सम्भव हो रहा है।हालांकि, जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह नही बताया गया कि सर्वे कितने दिनों में पूर्ण होगा।लागत क्या होगी।योजना धरातल पर कब उतरेगी।बता दे कि एनडीए सरकार का राज्य पर्यटन विभाग भी ऐसा सर्वे पूर्व में कर चुकी है।लेकिन,वह फाइल कहाँ है,यह किसी को पता नही।