रक्सौल।(vor desk)। आरोग्य भारती उत्तर बिहार की एक बैठक प्रांत के उपाध्यक्ष डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्थानीय गायत्री मन्दिर परिसर में आयोजित हुई।जिसमे रक्सौल इकाई के गठन पर चर्चा किया गया। जिसमें प्रधानाध्यापक बैकुण्ठ बिहारी सिंह को संयोजक नियुक्त किया गया। साथ ही सदस्य के रूप मे पुरुषोत्तम अग्रवाल एवं विवेका श्रीवास्तव के रूप में मनोनीत किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के चंपारण विभाग के संघ चालक प्रो. राज किशोर सिह, दुर्गेश कुमार, जिला व्यवस्था प्रमुख विकास कुमार, सुबोध कुमार, भरत प्रसाद, रौशन महासेठ एवं गायत्री परिवार के प्रमुख ध्रुव नारायण प्रसाद, जय प्रकाश कुमार आदि लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर डाक्टर राजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि आरोग्य भारती के माध्यम से पूरे देश में औषधीय पौधे लगाना एवं भारतीय चिकित्सा पद्धति जो प्राचीन काल से हमारे समाज में प्रचालित था उसके बारे में लोगों को जागृत करना है। प्राणयाम, योग आदि के माध्यम से हम निरोग कैसे रह सकते है, इस बारे में जानकारी देना है। प्रो. सिंह ने बताया कि आरोग्य भारती आज पूरे जिले का औषधीय पौधे आम लोगों को उपलब्ध हो इसके लिए चंपारण के कोटवा प्रखंड के आमवा में नर्सरी तैयार किया गया है। हम सभी अपने अपने घरों में औषधीय पौधे लगाए एवं उसका उपयोग कर घर, परिवार, समाज को स्वस्थ रख सकते है।