रक्सौल।( vor desk )। सशस्त्र सीमा बल के मुख्यालय पनटोका के प्रांगण में एसएसबी 47वीं बटालियन का 9वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन मुख्य अतिथि एसएसबी के डीआईजी ए.के.सी.सिंह, कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा, रक्सौल बीओआई इंचार्ज ए. के. पंकज आदि ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया । इसके साथ ही स्कूल के छात्रों द्वारा जलेबी दौड, लेमन दौड सहित कई प्रकार के खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल-खुद प्रतियोगिताओं में छत्राओं ने जमकर अपना हुनर दिखाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कमांडेंट प्रियवर्त शर्मा ने की। वही संदीक्षा अध्यक्षा मधु शर्मा के नेतृत्व में संदीक्षा परिवार द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम, मटका फोड़ , कपल्स के लिय सुई धागा दौड, म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। देर रात तक आयोजित नृत्य -संगीत कार्यक्रम में जवानों ने जम कर जश्न मनाया। प्रतियोगीता मे भाग लेने वाले सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर उप कमांडेंट मनोज कुमार, एम ब्रोजेन सिंह, सहायक कमांडेंट आर एस सलाथिया, इंस्पेक्टर अविनाश कुमार, राजनन्दन कुमार, रमेश कुमार यादव, संजय कुमार, सुमित कुमार, पवन कुमार, एस एस नेगी आदि सहित कई अधीनस्त अधिकारी और जवान मौजूद थे।