रक्सौल।(vor desk )।इग्नू द्वारा आयोजित परीक्षाएं अब के सी टी सी कालेज केंद्र पर होगी । उक्त जानकारी के.सी. टी. सी कालेज इग्नू केंद्र के समन्वयक प्रो0 डॉ0 अनिल कुमार सिन्हा ने दी । प्रो0 सिन्हा ने बताया कि कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो0 राजीव कुमार पांडेय के अथक प्रयास के कारण यह संभव हो सका है । ज्ञातव्य है कि रक्सौल केंद्र पर स्नातक एवम स्नातकोत्तर सहित कई स्नातकोत्तर डिप्लोमा, प्रमाण पत्र में पढ़ाई होती है और जुलाई सत्र के लिये नामांकन जारी है जिसकी अंतिम तिथि 27 अगस्त तक है। प्रो0 सिन्हा ने बताया कि इग्नू के शीर्ष अधिकारियों से किया गया था कि यह क्षेत्र अति पिछड़ा है, गरीबी अधिक है इसलिए परीक्षा केंद्र रक्सौल में ही रखा जाय। परीक्षा केंद्र पहले यहां संचालित था ।पर बीच मे रद्द कर दिया गया था।रकसौल के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।क्योंकि रक्सौल समेत सीमा इलाके के छात्र-छात्राएं इससे लाभान्वित होंगे। अब बी ए एवं एम ए, एम काम के विद्यार्थी रक्सौल में नामांकित होंगे और परीक्षा भी इसी केंद्र पर देंगे। डॉ चंद्रमा सिंह,डॉ दिनेश पांडेय, डॉ अखिलेश्वर प्रसाद सिन्हा, प्रो0 राजकिशोर सिंह,प्रो0 वाजुल हक, प्रो0 विनोद कुमार अग्रवाल,प्रो0 रविशंकर सिंह, प्रो0 जिछू पासवान, जगदीश यादव आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इग्नू के उच्च अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।