रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल में सरकारी अस्पताल में लम्वे समय से महिला चिकित्सक की कमी बनी हुई है।जिसको ले कर महिला चिकित्सक को यहां पदस्थापित करने की मांग उठती आ रही है।इसी बीच राज्य स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी अधिसूचना के आलोक में पूर्वी चंपारण के सिविल सर्जन डॉ अंजनी कुमार के निर्देश महिला चिकित्सक डॉ0 प्रिया कुमारी साहा ने रक्सौल स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में मेडिकल ऑफिसर के रूप में बुधवार को योगदान किया है।इसकी पुष्टि स्वास्थ्य प्रबन्धक आशिष कुमार ने की।
बता दे कि एमबीबीएस डॉ प्रिया इससे पहले सीआरपीएफ मुज्जफरपुर में असिस्टेंट कमाण्डेन्ट के पद पर रह चुकी हैं।
वे स्थानीय अधिवक्ता अयोध्या प्रसाद की पतोहू व जनता दल यू के चिकित्सा प्रकोष्ठ के पूर्वी चंपारण जिलाध्यक्ष डॉ अनुपम कुमार महाजन की पत्नी हैं।योगदान के बाद उन्होंने कहा कि वे शुरू से ही लोगों का इलाज के माध्यम से जनसेवा करने की चाहत रखती थी,इसलिए उन्होंने केंद्र की सेवा छोड़ कर राज्य स्वास्थ्य विभाग में योगदान की हूँ।ताकि,अपने इलाके के लोगों व खास कर महिलाओं के बीच चिकित्सकीय सेवा दे सकूं।
अगर जनसेवा ही लक्ष्य रहा तो इस समाज के लिए प्रेरणा की श्रोत बनेंगी।हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं..💐💐
अगर जनसेवा ही लक्ष्य रहा तो इस समाज के लिए प्रेरणा की श्रोत बनेंगी।हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं..💐💐