रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल प्रखण्ड के 30 शिक्षकों ने मांग किया है कि निगरानी वेब पोर्टल पर सर्टिफिकेट को अविलंब अपडेट किया जाए,ताकि,विभगीय निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित हो सके।
उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पूर्वी चंपारण को यह आवेदन प्रेषित किया है ।
बताया गया है कि वैसे शिक्षक जिनके शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की अब तक जांच नहीं हुई थी, उनके लिए शिक्षा विभाग ने वेब पोर्टल तैयार कर शैक्षणिक प्रमाण पत्र अपलोड करने का सख्त निर्देश जारी किया था।
लेकिन, निगरानी वेब पोर्टल पर शैक्षणिक प्रमाण पत्र अभी तक प्रविष्ट नही होने के कारण शिक्षक गण अपना अपना प्रमाण पत्र निगरानी वेब पोर्टल पर अपडेट नही कर सके हैं।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रक्सौल के पत्रांक संख्या 254 दिनांक 20/07/2021 के द्वारा हमलोग का समस्त अभिलेख तथा शैक्षणिक प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्र सहित दो दो प्रति में स्वहस्ताक्षरित कर समर्पित किया जा चुका है।
प्रखण्ड के 31 शिक्षकों ने आवेदन के माध्यम से अनुरोध किया है कि प्रमाण पत्र को निगरानी वेब पोर्टल पर प्रविष्ट किया जाय।
विदित हो कि निगरानी वेब पोर्टल पर दूसरी अंतिम तिथि 31अगस्त 2021 हैं ।इस कारण शिक्षक गण परेशान हैं।उनका कहना है कि प्रमाणपत्र सही है या गलत इसकी शिक्षा विभाग जांच कर सके,इसके लिए अपडेट होना जरूरी है।
एक बैठक के बाद शिक्षक-शिक्षिका अर्जुन सिंह, रानी कुमारी,प्रियंका कुमारी, राकेश प्रसाद,संतोष कुमार पासवान, कबिता कुमारी,उर्मिला देवी, विनोद कुमार पासवान,मदन प्रसाद,शभु राम, सुनीता कुमारी, संजीव कुमार,रत्ना कुमारी, रेणु देवी,देवती कुमारी, अंशु कुमारी, शहनाज प्रवीण,मीनू कुमारी, हेना फिरदौस,मंजू कुमारी,सुनीता कुमारी आदि ने अपडेट में हो रहे अनावश्यक विलम्ब को ले कर चिंता भी जताई है।