रामगढ़वा।( vor desk)।स्थानीय बाजार स्थित आर्य समाज विवाह भवन में रविवार की देर शाम अम्बेडकर ज्ञान मंच के 24 सदस्यीय प्रखण्ड कमिटी का गठन चन्द्रदीप पासवान की अध्यक्षता में किया गया।प्रखण्ड कमिटी के संयोजक के रूप में बहादुर राम,संरक्षक प्रभु पासवान,उपाध्यक्ष नन्दू कुमार व शम्भू राम,कोषाध्यक्ष चमन बैठा,उप-कोषाध्यक्ष महासचिव नवलकिशोर पंडित,सचिव नंदलाल मांझी,उप-सचिव संदीप कुमार,रामप्रवेश राम,जयलाल राम,लालदेव राम,हरेन्द्र राम,चन्देश्वर राम,शिवपूजन राम,सुभाष राम,महेंद्र राम,प्रकाश कुमार,अर्जुन कुमार,दीपक कुमार व जयप्रकाश राम प्रखण्ड कमिटी के कार्यकारिणी सदस्य चुने गए है।
इस आशय का पत्र जारी करते हुए मंच के केंद्रीय अध्यक्ष मथुरा राम ने कहा कि रामगढ़वा प्रखण्ड ईकाई के गठन से क्षेत्र में सामाजिक परिवर्तन व आर्थिक मुक्ति आन्दोलन के साथ अभिवंचित वर्गों के शैक्षणिक, सामाजिक,सांस्कृतिक,आर्थिक उत्थान के लिए सकारात्मक सहयोग मिलेगा और समाज में फैली पाखण्डवादी कुरीतियों दहेज,बाल विवाह,नशाबंदी जैसी सामाजिक बुराइयों के समूल नाश करने के लिए एक मजबूत कड़ी साबित होगा।साथ ही कमिटी को निर्देश दिया गया है कि एक सप्ताह के अंदर पंचायत स्तरीय कमिटी गठित कर मंच के केंद्रीय कमिटी को सूचित करें।
मौके पर स्थानीय समाजसेवी ब्रजेश गुप्ता के आर्य समाज के योगदान पुस्तक का विमोचन भी मंच के संस्थापक मुनेश राम,जेएसएस मिथलेश कुमार आदि के सौजन्य से किया गया।इस मौके पर चन्द्रदीप पासवान, नन्दू कुमार,बहादुर राम,ताराचंद कुमार,रविन्द्र कुमार,दीपक कुमार,भगत जी,कामोद राम,नंदलाल मांझी,चुमन बैठा,विजय कुमार पासवान आदि उपस्थित थे।