रक्सौल।( vor desk )।क्षेत्रीय विधायक प्रमोद सिन्हा ने शहर के वार्ड नम्बर दो में भ्रमण कर के वार्ड की समस्याओं का जायजा लिया। स्थानीय लोगों से जनसमस्याओं के बारे में अवगत हुए ।जिसमे लोगों ने अपनी सब से बड़ी पीड़ा जल जमाव से निजात दिलाने की मांग की,जिस कारण लोगों का जीना और घर से निकलना मुश्किल हो जाता है।।विधायक श्री सिन्हा ने आमजनों को आश्वासन दिया कि 10-15 दिनों में समस्याओं का निपटारा कर दिया जाएगा।साथ ही नगर परिषद के अधिकारियों को फोन करके कहा कि मालगोदाम रोड से 6 वार्ड डंकन हॉस्पिटल, कस्टम नेपाल आने जाने वाले लोगों काफी परेशानी होती है।जिसके लिए माल गोदाम के नजदीक से जाने वाले रोड कि आवश्यकता है ।उसे अबिलम्ब मोटरेबल बनाने के लिए मिट्टी एवं राबिस गिरवाया जाए।वार्ड में नाली समस्या के निराकरण के लिए भी आश्वासन दिया ।कहा कि रोड, नाली निर्माण कार्य के लिए फंडिंग नहीं है। लेकिन 2-3 महीने में इसका समाधान हो जाएगा तथा बहुत जल्द रोड और नाली की समस्याओं का निराकरण हो जाएगा।
मौके पर स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह,स्टेशन प्रबंधक अनिल कुमार सिंह, मनोज श्रीवास्तव,ओमप्रकाश मिश्रा, वार्ड पार्षद सुभाष सिंह, सीताराम सिंह, राजकिशोर भगत, जितेंद्र कुमार, राजकिशोर कुशवाहा इत्यादि मौजूद थे।