रक्सौल।(vor desk)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, रक्सौल नगर इकाई द्वारा अपने 73 वें स्थापना दिवस के कार्यक्रम को उल्लास पूर्वक मनाया गया। परिषद कार्यालय में झंडोत्तोलन के पश्चात वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चंपारण विभाग के संगठन मंत्री दीपक कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की स्थापना राष्ट्र के पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ को लक्ष्य रखते हुए की गई थी। आज विद्यार्थी परिषद अपने 73वें स्थापना काल में कैंपस संबंधी अपने कार्यक्रम से भी आगे बढ़कर समाज के विभिन्न जिम्मेदारियों का सफलतापूर्वक निर्वहन कर रही है। विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन होने का गौरव भी इसी संगठन को प्राप्त है। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लाखों कार्यकर्ता एक सैनिक की भांति भारत के भीतर राष्ट्रीयता का भाव जागृत करने में सक्षम में हुए हैं। साथ ही विभिन्न ज्वलंत मुद्दों पर ससमय देश का ध्यान भी आकृष्ट कराया है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता इस संगठन में त्याग और समर्पण की बारीकियां सीख कर आज विभिन्न सामाजिक संगठनों व निजी क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहे हैं। यह संगठन की गौरव गाथा है। अभी कई सारे कार्य परिषद को करने बाकी हैं। पर्यावरण के क्षेत्र में हो चाहे कृषि के क्षेत्र में, मेडिकल क्षेत्र में हो या कला क्षेत्र में, विद्यार्थी परिषद ऐसे अनेकों क्षेत्रों में संगठित रूप से संवर्धन व उन्नयन का कार्य कर रही है। हमें विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता होने पर गर्व है। देश में जब जब विभीषिकाओं-आपदाओं ने अस्थिरता के हालात खड़े किए, तब तब परिषद के जांबाजों ने अपने जान की बाजी लगाकर देश को ऐसे संकटों से उबारने में अपनी सहभागिता निभाई। कोरोनाकाल में अभाविप द्वारा किये गए कार्य इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है।
इस कार्यक्रम में एसएफडी के प्रान्त सह प्रमुख प्रशांत कुमार, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सूरज कुमार, अंकित कुमार, पवन पांडेय, रौशन कुमार, गोलू कुमार, तरसिम आलम, रविश कुमार व रवि सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद थे।