Monday, November 25

विशेष टीकाकरण अभियान में रचनात्मक सहयोग करेगा रक्सौल चेम्बर ऑफ कॉमर्स


रक्सौल।( vor desk )। स्थानीय अनुमंडल स्थित सभागार में अनुमंडलाधिकारी सुश्री आरती के नेतृत्व में नगर परिषद परिक्षेत्र में शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए आयोजित बैठक में रक्सौल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज की सहभागिता रही ।उक्त बैठक में नप परिक्षेत्र में शत-शत प्रतिशत टीकाकरण को सफलीभूत करने के लिए चैम्बर की ओर से कई जनपयोगी सुझाव दिये गये। चैम्बर के अध्यक्ष अरूण कुमार गुप्ता एवं महासचिव आलोक कुमार श्रीवास्तव ने इस महत्वपूर्ण बैठक में आमंत्रित करने के अनुमंडल प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए संयुक्त रूप से कहा कि हम सभी अभी कोरोना की पहली लहर तथा हाल ही में दूसरी लहर के खौफनाक मंजर से उबरे नहीं हैं कि तीसरी लहर एवं डेल्टा प्लस को लेकर सभी सशंकित हैं । विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट तौर पर अपनी रिपोर्ट में बता चुके हैं कि कोरोना से बचाव के लिए सभी को कोरोना रोधी वैक्सीन लेना अनिवार्य है ।अभी भी टीकाकरण को लेकर भय एवं भ्रम की स्थिति है । सरकार के लाख प्रयास के बाद भी अभी बहुत बड़ी आबादी नि:शुल्क टीकाकरण का लाभ नहीं उठा पायी है। चैम्बर के सकारात्मक कार्यों के आलोक में रक्सौल चैम्बर की ओर स्थानीय प्रशासन का आशा भरी नजरों से देखना लाजिमी है। रक्सौल चैम्बर को भी एक-एक रक्सौल वासी के स्वास्थ्य की चिंता है तथा चैम्बर रक्सौल नप परिक्षेत्र को 100% टीकाकरण के लक्ष्य को पुरा कर बिहार को पहला नगर निकाय बनाने के अपने इस दायित्व का निर्वहन के लिए हर मुमकिन प्रयास के लिए संकल्पित है

जिसकी जानकारी देते हुए मिडिया प्रभारी सह प्रवक्ता शम्भु प्रसाद चौरसिया ने बताया कि प्रशासन द्वारा जुलाई के प्रथम सप्ताह में संपन्न होने वाले विशेष टीकाकरण अभियान में रक्सौल चैम्बर रचनात्मक सहयोग देने के लिए निश्चित रूप से आगे आयेगा । इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ शरत चन्द्र शर्मा ,जिला यूनिसेफ के धर्मेंद्र कुमार ,पीएचसी प्रभारी डॉ. एस.के.सिंह,अनिल कुमार बीएमसी, निर्वाची पदाधिकारी संतोष सिंह, नप कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद, चैम्बर के अध्यक्ष अरूण कुमार गुप्ता, महासचिव आलोक कुमार गुप्ता, उपाध्यक्ष नितिन कुमार, सचिव राजकुमार गुप्ता, राकेश कुशवाहा, रजनीश प्रियदर्शी आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!