Thursday, November 28

भारत विकास परिषद की रक्सौल इकाई द्वारा प्रथम राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. सूरज प्रकाश की 101वीं जयन्ती आयोजित


रक्सौल ।( vor desk )। भारत विकास परिषद की रक्सौल इकाई द्वारा परिषद के प्रथम राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. सूरज प्रकाश की 101वीं जयन्ती समारोहपूर्वक मनायी गयी ।शहर के आर्य समाज रोड स्थित मस्करा कॉम्प्लेक्स में आयोजित जयन्ती समारोह कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलित कर वन्दे मातरम् गाकर डॉ. सूरज प्रकाश के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर केक काटकर की गयी ।कार्यक्रम के आरम्भ में भजन गायक मुन्ना कुमार ने कई देशभक्ति गानों की प्रस्तुति देकर समां बाँधा । तत्पश्चात परिषद के अध्यक्ष डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि करते हुए डॉ. सूरज प्रकाश के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए इस बात को कहा कि उनका समूचा जीवन मानवता को समर्पित था, तभी तो जीवन के अंतिम पड़ाव पर भी उन्होंने परिषद के माध्यम से अपनी सेवा कार्य को किसी न किसी रूप से जारी रखा जो हम सबों के लिए प्रेरणादायी है । परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने इस बात को रेखांकित किया कि हम सभी सदस्यों के लिए भारत विकास परिषद एक स्वप्न भी है और स्वप्न का आकार भी । यह एक संस्था भी है और आन्दोलन भी ।यह संस्था भारतीय दृष्टि से उपजा हुआ, सम्पर्क से अभिसिंचित , सहयोग के हाथों से निर्मित , संस्कार के ह्रदय से स्पन्दित , सेवा की अंजुरी में समर्पण का नैवेद्य है । सम्पर्क , सहयोग, संस्कार , सेवा एवं समर्पण के मूलमंत्र को आत्मसात कर प्रेरणादायी व्यक्तित्व आदरणीय डॉ. सूरजप्रकाश जी की स्मृतियों के आलोक मे परिषद मानव सेवा व राष्ट्र सेवा के लिए सतत् संकल्पित हैं ! वहीं संस्कार संयोजक सुनील कुमार अपने उद्बोधन में डॉ.सूरज प्रकाश की जीवनी पर तथा बीते दो वर्ष में रक्सौल में परिषद द्वारा संपादित कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला ।परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी विजय कुमार साह ने कहा कि डॉ. सूरज प्रकाश के बारे में कुछ भी कहना सूरज को दीये दिखाने के समान है ।उन्होंने यह भी कहा कि अविभाजित भारत के पंजाब में जन्में डॉ. साहब ने विभाजन के दर्द को भी झेला था तथा उन्होंने पीड़ित परिवारों को सहायता तथा उनके पुनर्वास में उनके महती योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। वहीं समाजसेवी महेश अग्रवाल ने इस बात को रेखांकित किया कि सन् 1963 स्वामी विवेकानंद की जन्म शताब्दी वर्ष जब भारत विकास परिषद अस्तित्व में आया तो इन्होंने महामंत्री की महती जिम्मेदारी सम्भाली ।वे एक सफल स्वप्नदर्शी थे तथा उन्हीं के महती प्रयास से भारत विकास परिषद एक विशाल वट वृक्ष के रूप में समूचे देश में सेवा कार्य में कार्यरत है ।आज उनके जन्म शताब्दी समारोह के मौके पर हम सभी उनके आदर्शों को आत्मसात करते हुए उनके पदचिह्नों का अनुशरण करते हुए राष्ट्र हित एवं मानव सेवा में हमेशा संलग्न रहें तो यही हमारी उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।इस मौके पर परिषद के संगठन सचिव नीतेश सिंह एवं अवधेश सिंह ने कहा कि डॉ. सूरजप्रकाश के विराट व्यक्तित्व के आलोक में रक्सौल शाखा सतत् जनसेवा एवं राष्ट्र सेवा के लिए कृतसंकल्पित है । अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ ।इस मौके पर उपाध्यक्ष कमल मस्करा, सचिव उमेश सिकारिया ,वित्त सचिव सीताराम गोयल, सुनील कुमार , विजय कुमार साह , नीतेश सिंह , प्रशांत कुमार ,प्रो. अनिल कुमार, ध्रुव सर्राफ, अजय कुमार , मनोज सिंह , अवधेश सिंह , राजू कुमार गुप्ता,अरविंद जायसवाल,शान्ति प्रकाश , संरक्षक अजय मस्करा , जीतेन्द्र कुमार , सुरेश धनोठिया, विनय अग्रवालआदि उपस्थित रहे। इसकी जानकारी परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!