रक्सौल।(vor desk )। रक्सौल से मोतिहारी होकर मुजफ्फरपुर के लिए सवारी ट्रेन परिचालन कराने की मांग को राजद ने बुलंद किया है।
राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मदन प्रसाद गुप्ता ने शुक्रवार को स्टेशन अधीक्षक रक्सौल के माध्यम से मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर को ज्ञापन देकर उक्त मांग की है।अन्यथा लेने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
राजद नेता श्री गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल के बाद से जो ट्रेन सेवा बंद हुई है, वह अब तक बंद है। रक्सौल का जिला मुख्यालय मोतिहारी है और यहां से सैकड़ो लोगों को न्यायालय व अन्य कार्यालय कार्य के लिए प्रतिदिन मोतिहारी जाना पड़ता है। ऐसे में कमजोर वर्ग के लोग जिनकी आर्थिक स्थिती अच्छी नहीं है, उनको बस की सवारी महंगी पड़ रही है। ऐसे में लोगों के हित का ख्याल रखते हुये रक्सौल से कम से कम सुबह के समय एक सवारी ट्रेन का परिचालन किया जाये, जिससे की यहां के लोगों को सहुलियत मिल सके।
ज्ञापन सौंपने के क्रम में स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने यह आश्वासन दिया कि उनकी इस मांग को संबंधित अधिकारी तक पहुंचा दिया जायेगा। मौके पर डीसीआई संजय कुमार शर्मा, राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष मुकेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।