Tuesday, October 15

राजद की बैठक में रक्सौल के ज्वलंत समस्याओं के निदान के लिए आंदोलन का निर्णय!

रक्सौल।(vor desk )।राष्ट्रीय जनता दल के सक्रिय कार्यकर्ताओं की एक अहम बैठक राजद व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मदन प्रसाद गुप्ता के रक्सौल स्थित आवास पर युवा राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष सैफुल आजम के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।जिसमें रक्सौल नगर परिषद क्षेत्र से लेकर अनुमंडल के विभिन्न जनहितैषी समस्याओं पर गहनता पूर्वक विचार विमर्श किया गया।साथ ही साथ कहा गया कि देश में डीजल पेट्रोल के बढ़ते दाम से दैनिक उपयोग की वस्तुओं की बढ़ती महँगाई कमजोर और मध्यम वर्गीय लोगों की दिन दशा को बिगाड़ कर रख दिया है।वहीं विगत 6 महीना से देश के भाग्यविधाता किसान अपने खेत और पेट की अस्मिता बचाने की लड़ाई लड़ रहे है और देश के सत्तासीन नेता मौज मस्ती में डूबे है। इन सभी राष्ट्रीय व प्रदेश स्तरीय समस्याओं पर गम्भीरता पूर्वक विचारोंपरान्त सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्थानीय समस्याओं के निदान हेतु चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।इस दौरान रक्सौल नगर परिषद अंतर्गत टांगा-टेम्पू व ई रिक्शा का स्थायी स्टैंड, जल जमाव से निजात हेतु जलनिकासी का स्थायी निदान, रेल रोड ओभरब्रिज के निर्माण में हो रही विलंबता,सीमावर्ती क्षेत्र के डंकन अस्पताल को आयुष्मान भारत योजना से अतिशीघ्र जोड़ने,अनुमंडल के सभी प्रखण्डों के अतिरिक्त व उप स्वास्थ्य केंद्र को अविलम्ब चालू करने, रक्सौल अनुमंडल के आदापुर भेलाही से सरकारी बस सेवा अतिशीघ्र चालू करने पर चर्चा हुई। साथ ही अनुमंडल के सभी सार्वजनिक स्थलों पर यात्री किराया तालिका लगाने पर बल दिया गया।कहा गया कि इन जन मुद्दों के निराकरण के लिए शीघ्र ही आंदोलन की रूप रेखा घोषित की जाएगी।संबंधित बैठक में राजद किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रमेश कुमार सिंह, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मदन प्रसाद गुप्ता, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव हीरालाल प्रसाद, किसान प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष मुन्ना लाल प्रसाद, नगर अध्यक्ष राज शर्मा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रखण्ड अध्यक्ष अबरार अहमद, व्यवसायिक प्रकोष्ट प्रखण्ड अध्यक्ष मुकेश राम, दलित प्रकोष्ट के प्रखण्ड अध्यक्ष दिनेश राम, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष पपु कुमार, युवा राजद के प्रखण्ड अध्यक्ष सेराज अहमद इत्यादी दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!