भारत-नेपाल सम्बन्धों को बेहतर बनाना बॉर्डर के अधिकारियों की जिम्मेवारी:डॉ0 संजय
by VorDesk
सांसद डॉ संजय जायसवाल ने नेपाल जाने वाले भारतीय वाहन के मसलेको ले कर की बैठक
रक्सौल।(vor desk )।लोकसभा में भाजपा के मुख्य सचेतक एवं सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने गुरुवार को नेपाल में जाने वाली भारतीय गाड़ियों से संबंधित विषय व समस्या को गम्भीरता से लेते हुए आईसीपी में जाकर कस्टम के डीसी आशुतोष कुमार सिंह एवं आईसीपी के कार्यालय प्रबन्धक विशाल मिश्रा के साथ बैठक की एवम पूरे हालात की जानकारी ली । उन्होंने नेपाल के बॉर्डर पर उठ रही समस्या के समाधान पर विचार विमर्श किया ।डॉक्टर जयसवाल ने कहा कि नेपाल के साथ हमारा विशेष मैत्री संबंध है, बेटी -रोटी का संबंध है ।अगर किसी भी प्रकार की कोई कठिनाई स्थानीय स्तर पर उठती है तो उसे कस्टम को अपने स्तर से दूर करने का प्रयास करना चाहिए ।कस्टम उपायुक्त आशुतोष कुमार सिंह ने बताया की नेपाल के अधिकारियों से बातचीत हुई है और भारतीय गाड़ियों के प्रवेश के लिए रहने वाली एक काउंटर को बढ़ाकर दो-तीन काउंटर की जाने वाली है। इसलिए अब समस्या का समाधान कर लिया गया है। फिर भी अगर किसी भी प्रकार की कोई समस्या होगी तो उसे दूर करने का प्रयास किया जाएगा। डॉ जायसवाल ने कहा कि स्थानीय लोगों की समस्या प्रमुखता से देखा जाना चाहिए ।अगर उन्हें किसी भी प्रकार की कठिनाई होती है उसे दूर की जानी चाहिए ।उन्होंने अन्य अधिकारियों को भी सचेत किया कि संबंध में किसी भी प्रकार की खटास उत्पन्न करने का प्रयास किसी भी प्रकार के अधिकारी स्तर पर या स्थानीय स्तर पर नहीं की जानी चाहिए ।बोर्डर के अधिकारियों को अपना दायित्व समझना होगा।बेहतर रिश्ते बनाये रखने की जिम्मेवारी उठानी होगी।उक्त अवसर पर सांसद प्रतिनिधि भाजपा जिला अध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रोफ़ेसर अनिल कुमार सिन्हा एवं राज किशोर राय भगत जी उपस्थित थे। डॉक्टर जायसवाल ने कहा की नेपाल बॉर्डर हमारा बहुत ही महत्व पूर्ण है और इस कारण से ऐसा कोई प्रयास नहीं होना चाहिए जो हमारे दो देशों की के संबंध में आड़े आवे । नेपाल की गाड़ियां भारत आती है आएगी और भारत की गाड़ियां जैसे पूर्व की तरह जाती थी वैसे जाएगी।