रक्सौल।(vor desk )। बिहार में वाल्मीकिनगर से किशन गंज तक बन रहे इंडो-नेपाल बॉर्डर रोड निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण से सम्बंधित मामलों का निपटारा करने की कवायद तेज है,ताकि,भु स्वामियों को भुगतान मिल सके और निर्माण कार्य निर्बाध रूप से शीघ्र सम्पन्न हो। इसी क्रम में आदापुर के सिरिसिया गांव मे एक शिविर लगाया गया। डीसीएलआर रामदुलार राम के नेतृत्व में सिरिसिया में उक्त शिविर लगाया गया।बताया गया कि रोड के लिए चिन्हित किये गए 37 भूस्वामियों का भूमि अधिग्रहण किया गया ।जिनका एलपीसी बनाने की पहल की गई।
इस दौरान सभी भूस्वामियों को दो रोज के अन्दर अपना अपना दस्तावेज, केवाला,खतियान रसिद,शपथ पत्र ,सहमति पत्र अंचल कार्यालय आदापुर में प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। एलपीसी बनने के बाद जिला भूअर्जन कार्यालय से भूस्वामियों को भूगतान कराया जाएगा। इसकी जानकारी डीसीएलआर रामदुलार राम ने दिया। इस अवसर पर सीओ संजय कुमार और राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे।