रक्सौल।( vor desk )।”सांसे हो रही है कम, आइये संकल्प करें मिलकर पेड़ लगाये हम!” उक्त बातें भारत विकास परिषद शाखा के अध्यक्ष डॉ.राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने शनिवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर परिषद द्वारा रेलवे पार्क में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में कही ।
श्री सिंह ने इस बात को रेखांकित किया कि परिषद द्वारा दो वर्ष पूर्व रेलवे पार्क के सौंदर्यीकरण व हरा भरा रखने का जिम्मा उठाया गया था। तब से लेकर आज तक परिषद के सम्यक प्रयास से न केवल पार्क की खूबसूरती बढ़ी है बल्कि शहर के लोगों एवं पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन चुका है ।आज इस दिवस पर रेलवे पार्क में जहां इसकी खूबसूरती और बढ़ाने के लिए कई सुगंधित फूल के पौधे लगाये गये। वहीं पार्क के बाहर स्टेशन रोड कई पौधे भी लगाये गये ।इस मौके पर रक्सौल स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने वृक्षारोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा भारत विकास परिषद के पार्क के सौंदर्यीकरण एवं हराभरा रखने के प्रयास को मुक्त कंठ से सराहा । परिषद के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने पर्यावरण दिवस की महत्ता को लेकर इस बात को रेखांकित किया कि मानव जाति के संपूर्ण विकास में वृक्षों का योगदान अतुलनीय है जिससे इंकार नहीं किया जा सकता । आज पर्यावरण दिवस पर परिषद रेलवे पार्क एवं इसके परिक्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पादित कर इस संकल्प को और अधिक पुख्ता कर रही है कि पर्यावरण के संरक्षण व संवर्धन के लिए इस बावत सभी को जागरूक होना पड़ेगा ।साथ ही अपने हिस्से की ईमानदार कोशिश करनी पड़ेगी ।वहीं परिषद के सचिव उमेश सिकारिया एवं परिषद के प्रांतीय पदाधिकारी विजय कुमार साह ने संयुक्त रूप से यह बताया कि कोविड-19 महामारी में ऑक्सीजन की कमी से हो रही मौत से सबक सीखने की जरूरत है। इसलिए वृक्षारोपण के महत्व को समझने की जरूरत है।
परिषद के संस्कार संयोजक सुनील कुमार ने अपील किया कि हर एक अवसर पर परिवार के प्रत्येक सदस्य एक-एक पौधे जरूर लगायें जिससे आने वाली पीढी़ का सेहत एवं भविष्य संवारने को शुद्ध अॉक्सीजन धरोहर के रूप में सौंप कर जाएं
इस मौके पर परिषद के उपाध्यक्ष कमल मस्करा, वित्त सचिव सीताराम गोयल, नीतेश सिंह ,अवधेश सिंह , द्वारिका सर्राफ, प्रो.अनिल कुमार , प्रशांत कुमार, अजय कुमार , गणेश अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, मुकेश केडिया, विष्णु मस्करा , सुरेश धनोठिया , अनिल कुमार , विनय अग्रवाल , सतीश बंसल, महेश छापड़िया साथ हीं बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की अध्यक्षा श्रीमती वीणा गोयल व सुशीला अग्रवाल ,मास्टर तनय समेत परिषद के कई सदस्य उपस्थित थे