रक्सौल।(vor desk )।नगर परिषद के कर्मी अपनी विभिन्न मांगों को ले कर आगामी 2 जून से अनिश्चित कालिन हड़ताल पर जाएंगे।बिहार राज्य कर्मचारी महासंघ के आह्वान पर राज्य सचिव चन्द्रशेखर कुमार ने इस बाबत गुरुवार को एक बैठक के बाद जारी विज्ञप्ति में इसकी घोषणा की।
जारी विज्ञप्ति मेंं मांग की गई है कि सेवा निवृत कर्मी और मृत कर्मियों का बकाया राशि का भुगतान अविलम्ब की जाए,कोरोना काल मे विगत वर्ष 2020 में किए गए कार्यो के विरुद्ध नाश्ता और भोजन मद मे विभाग और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित राशि का भुगतान किया जाए,विगत वर्ष अगस्त 2020 से मार्च 2021 तक स्थायी,अस्थायी,ठेका मजदूर,वेतन,अनुबंध कर्मी,दैनिक मजदूरी का पी एष और ईपीएफ का भुगतान किया जाए, पेंशन व पारिवारिक पेन्शन लागू किया जाए,श्रम विभाग के अनुसंशा के आलोक में वर्तमान में निर्धारित दैनिक मजदूरी का भुगतान किया जाए।
इधर,बैठक में इस हड़ताल का समर्थन नगर परिषद के सभागार मे उपस्थित सभी कर्मियो ने हाथ उठाकर किया।इस अवसर पर नगर परिषद के सभी सफाई कर्मचारी और कर्मी उपस्थित थे।इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी रक्सौल और पूर्वी चम्पारण के डीएम को दे दी गयी है।