रक्सौल।(vor desk)।रक्सौल चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अधिकारियों ने एक मांग पत्र विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा व रक्सौल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी व सभापति को देते हुए नगर परिषद क्षेत्र को अविलंब सैनिटाइज करने के साथ ही मच्छड़ के प्रकोप से निजात हेतु फॉगिंग करने के पहल की मांग की। तत्क्षण चैम्बर के जनकल्याणकारी पहल पर संज्ञान लेते हुए विधायक श्री सिन्हा ने उपस्थित संगठन सदस्यों के समक्ष ही उचित कार्यवाही करने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी आनन्द गौतम को निर्देशित किया। जिसकी जानकारी मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता शम्भु प्रसाद चौरसिया ने देते हुए कहा कि चैम्बर के अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता के सुझावों पर अमल करते हुए चैंबर ने पत्र जारी किया। जिसके द्वारा विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा, कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आनंद तथा सभापति नगरपरिषद प्रतिनिधि रामनिवास भारती से कोरोनावायरस की प्रसार के साथ-साथ, ब्लैक फंगस के कुप्रभाव की रोकथाम हेतु समूचे नगरपरिषद क्षेत्र के, गली-मुहल्लों में व्यापक तरीकों से सैनेटाइजड कराने की मांग की।जो अल्प अंतराल पर कराने के आग्रह के साथ साथ शहर में विषाणुओं से रहित मच्छरों के भयंकर प्रकोप से नगरवासियों को राहत देने के लिए वृहत् स्तर पर फॉगिंग मशीन द्वारा दवाओं के छिड़काव की अति आवश्यकता जताई गई।
।उपरोक्त आग्रह पत्र कार्यक्रम कोर्डिनेटर राकेश कुमार कुशवाहा के नेतृत्व में अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता उपाध्यक्ष नितिन कुमार, सचिव राज कुमार गुप्ता की उपस्थिति में अतिशीघ्र कारवाई करने के निवेदन के साथ दिया गया। सचिव राज कुमार गुप्ता एवं कोर्डिनेटर राकेश कुमार कुशवाहा ने उम्मीद जताते हुए कहा कि चैम्बर को पूर्ण विश्वास है कि उपरोक्त सर्वहितकारी कार्यों को इन संवेदनशील पदाधिकारियों द्वारा निश्चित संज्ञान लेते हुए तत्परता से करवाया जायेगा।