रक्सौल।(vor desk) ।भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की 30 वीं पुण्यतिथि रक्सौल में मनाई गई।इस अवसर पर रक्सौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह कांग्रेस नेता रामबाबू यादव ने माल्यार्पण कर श्री गांधी को याद किया।उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी हम सबों के प्रेरणा स्रोत हैं। जिस ढंग से उन्होंने देश के लिए कार्य किया देश की खातिर अपनी कुर्बानी दी ।उन्हें भुलाया नही जा सकेगा। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 21 मई, 1991 में एक बम धमाके में मौत हो गई थी। लिट्टे के उग्रवादियों ने तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में चुनाव प्रचार के दौरान राजीव गांधी पर आत्मघाती हमला किया, जिसमें उनकी जान चली गई थी।वे कुछ ही दिन पहले रक्सौल का दौरा कर लौटे थे।उनकी लोकप्रियता इस कदर थी कि उन्हें देखने -सुनने के लिये आपार भीड़ उमड़ी थी।
लेकिन, लिट्टे तब श्रीलंका में भारत सरकार द्वारा शांति सेना भेजने से नाराज था। ऐसे में तमिल विद्रोहियों ने तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर में राजीव पर आत्मघाती हमला किया। लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार कर रहे राजीव गांधी के पास एक महिला फूलों का हार लेकर पहुंची और उनके बहुत करीब जाकर अपने शरीर को बम से उड़ा दिया। गौरतलब है कि राजीव गांधी 1984 से 1989 तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे। इंदिरा गांधी की हत्या के बाद उन्होंने देश की कमान संभाली थी। राजीव गांधी को भारत में कंप्यूटर क्रांति लाने, पंचायती राज को मजबूत करने का श्रेय दिया जाता है। इस अवसर पर मोहम्मद आरिफ ,जवाहिर प्रसाद, मुन्ना कुमार आदि लोग उपस्थित थे।