रक्सौल।( vor desk )।बिहार सरकार के द्वारा कोरोना महामारी को रोकने के लिए लगाये गये लॉक डाउन में नगर परिषद का सामुदायिक रसोई भूखे रहने वाले गरीब लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। नगर परिषद द्वारा संचालित कम्युनिटी किचन में प्रतिदिन सुबह शाम अनेकों मजबूर लोगों को भोजन प्राप्त हो रहा। वही चलने फिरने असहाय लोग, जो आने जाने में असमर्थ हैं,उन लोगों तक भोजन पहुंचाने की पहल में स्वच्छ रक्सौल संस्था जुटी हुई है। स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह एवं राज कुमार , अमित अग्रवाल, आलोक श्रीवास्तव द्वारा उन्हें भोजन पहुचाया जा रहा है। ऐसे लोगों को खाना खिलाया जा रहा है,जिनका अपना घर नहीं या कही बाहर से आकर अपने घर तक जाने में अभी गाड़ियों का परिचालन बन्द होने या सत्याग्रह से रक्सौल आने बाद विभिन्न स्थानों पर फंस गए हैं। उन्हें पैकेट बन्द भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।श्री सिंह ने बताया कि यह अभियान कोरोना काल शुरू होने के बाद से ही जारी है।जिसे फिर से गति दी जा रही है।