रक्सौल।( vor desk )।विश्व कल्याण के उद्देश्य से रक्सौल प्रखण्ड के ग्राम पंचायत राज हरनाही के ग्राम हरनाही में आयोजित नौ दिवसीय श्री श्री 1008 शत चंडी महायज्ञ की शुरुवात की गई।
इस अवसर पर शनिवार को कलश यात्रा का आयोजन हुआ। इसमे सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुओं ने जयकारे के साथ क्षेत्र परिक्रमा की।बताया गया कि कुंवारी कन्याओं ने खरकटवा के तिलावे नदी में जल बोझी किया।
आचार्य देवदत्त पाण्डेय द्वारा बैदिक मंत्रोचारण के साथ पूजा अर्चना की शुरुवात की गई।उन्होंने बताया कि आपसी सद्भाव व विश्व कल्याण के उद्देश्य से यह यज्ञ आयोजित है।जिसमे कोरोना से मुक्ति के लिए प्रार्थना की जाएगी।
कलश यात्रा का नेतृत्व यज्ञ कमिटी अध्यक्ष भारत महतो,सचिव गोंडा पंडित,इंदल साह,वैधनाथ पांडे,मुख्य वेदी के यजमान शिव पूजन साह ,चिरन्जीवी साह,जद यू नेता महम्मद एहैतशाम,प्रेम चन्द्र यादव आदि शामिल थे।