Monday, November 25

रक्सौल केसीटीसी कॉलेज में एकलव्य योजना के अंतर्गत क्रीड़ा परिषद द्वारा खेल- कूद का आयोजन!

रक्सौल।( vor desk )।शहर स्थित केसीटीसी कॉलेज में एकलव्य योजना अंतर्गत क्रीडा परिषद द्वारा खेलकूद समारोह का आयोजन हुआ।

उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए क्रीड़ा प्रभारी डॉ अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि दुर्भाग्य है कि रक्सौल जैसे सीमांचल शहर में ना ही कोई स्टेडियम है और ना ही कोई सार्वजनिक मैदान। इसके अभाव में विश्वविद्यालय की किसी भी प्रतियोगिता में कॉलेज की छात्र छात्राएं भाग लेने से वंचित रह जाते हैं ।आज लंबे समय के बाद इसकी शुरुआत हो रही है ताकि विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले प्रतियोगिताओं में इस कॉलेज के छात्र छात्राओं की सहभागिता हो सके ।

समारोह की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 प्रो0 जय नारायण प्रसाद ने की ।उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि महाविद्यालय बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए कृत संकल्प है और हर प्रकार का सहयोग दिया जाएगा ।

मुख्य अतिथि नगर परिषद के पूर्व सभापति व प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ता काशीनाथ प्रसाद ने कहा कि के सी टी सी कॉलेज रक्सौल का एकमात्र कॉलेज है जहां छात्र छात्राओं को खेलकूद का बढ़ावा मिलना चाहिए। आज मुझे खुशी हो रही है की कॉलेज में इसकी शुरुआत होने जा रही है ।

इस समारोह का उद्घाटन प्राचार्य जयनारायण प्रसाद , काशीनाथ प्रसाद,प्रो० डा० अनिल कुमार सिन्हा , डॉक्टर दिनेश पांडे एवं प्रो० राज किशोर सिंह एवं कुमार अमित ने दीप प्रज्वलित कर किया ।शिक्षक संघ के सचिव डॉ चंद्रमा सिंह ने कहा कि सांसद डॉक्टर संजय जयसवाल के प्रयास से रक्सौल में पहला इनडोर स्टेडियम बनने जा रहा है उन्होंने कहा कि आज खेलकुद के प्रति उत्साहित करना एवं उनके अंदर इच्छा पैड करने का प्रथम कार्यक्रम है ।महाविद्यालय में बच्चों की उपस्थिति ना के बराबर है जो बहुत ही दुखद है ।उन्होंने छात्राओं से एवं उन्होंने छात्र-छात्राओं से खेलकूद के प्रति रुचि लेने एवं वर्ग में उपस्थिति सुनिश्चित करने का आग्रह किया ।

पहले दिन महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य डॉक्टर जयनारायण प्रसाद ,काशीनाथ प्रसाद ,प्रो० अनिल कुमार सिन्हा ,डॉक्टर चंद्रमा सिंह ने क्रिकेट के खिलाड़ियों से हाथ मिलाया एवं बैटिंग और बॉलिंग किया ।कॉलेज के छात्रों ने उपस्थित सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों का अभिनंदन किया ।

कार्यक्रम में प्रो० रमा शंकर प्रसाद और प्रो०हरेंद्र प्रसाद ,डॉक्टर प्रेम प्रकाश ,डॉ प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, मोहम्मद शफी ला ,डॉक्टर अमित कुमार, डॉ विनोद कुमार अग्रवाल, डाo नारद प्रसाद , कुमार अमित, संजीत कुमार शर्मा प्रसाद, अजीत ठाकुर , शशिभूषण तिवारी, राहुल राउत, श्रीकिशुन प्रसाद सहित अरविन्द कुमार,, समरजीत कुमार, रौकी शाहिद,राहुल गुप्ता, संतोष छात्रवंशी, आनंद तिवारी , अरविन्द कुशवाहा, नीरज कुशवाहा, आदर्श कुमार सिंह, आकाश राउत , शाहरुख, कुणाल सिंह अभय सिंह, आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!