* मेन रोड की धूल की समुचित सफाई जरूरी, केवल पानी का छिड़काव धूल की समस्या का समाधान नहीं
रक्सौल।( vor desk )।रक्सौल नगरक्षेत्र में मच्छरों के प्रकोप और मेन रोड पर उड़ती धूल की समस्या के समाधान के लिये नगरक्षेत्र में नालों की सफाई, मच्छररोधी दवा और डीडीटी पाउडर के छिड़काव के साथ फॉगिंग कराये जाने और मेन रोड की धूल की समुचित सफाई कराए जाने का आग्रह डॉ. स्वयंभू शलभ ने रक्सौल नप सभापति, उपसभापति एवं कार्यपालक पदाधिकारी से किया है।
इन समस्याओं के मद्देनजर कार्यपालक पदाधिकारी गौतम आंनद ने कहा कि शीघ्र फॉगिंग मशीन चलाया जाएगा।
वहीं नप उपसभापति रोहिणी शाह ने भी बहुत जल्द काम शुरू होने की बात कही।
डॉ. शलभ ने कहा है कि नालों के अंदर जमा कूड़ा कचरा मच्छरों की उत्पति का प्रमुख स्रोत है। कई जगहों पर सड़क पर भी कूड़े कचरे का ढेर जमा है। इनकी समुचित सफाई के बगैर मच्छरों से निजात नहीं पायी जा सकती। नालों से समुचित जल निकासी का उपाय किया जाना भी जरूरी है।
उन्होंने आगे कहा कि मेन रोड की धूल को पूरी तरह से क्लीनिंग कराया जाना जरूरी है। मेन रोड पर केवल पानी का छिड़काव कर देना समस्या का समाधान नहीं है।
रोज रोज पानी डालने से सड़क भी खराब होती है और पानी सूखते ही फिर से धूल का उड़ना शुरू हो जाता है। लोग इस प्रदूषण से सांस और फेफड़े की बीमारियों का शिकार होते रहे हैं। डॉ. शलभ ने शहर को स्वच्छ, सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए सबों को मिलजुल कर मजबूत इरादे के साथ कदम उठाने का आग्रह किया।