रामगढ़वा।(vor desk )।कुश्ती के खेल में सामाजिक सद्भाव के साथ हमारी संस्कृति भी झलकती है।इस विधा को सरकारी संरक्षण की जरूरत है।उक्त बातें धनहर दिहुली पंचायत के खरकटवा गाँव मे रक्षाबंधन के अवसर पर आयोजित मेला में दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कांग्रेस नेता रामबाबू यादव व स्थानीय मुखिया जया पांडेय ने कही।मेला के सम्बन्ध में मुखियापति संजय पांडेय ने बताया कि यह दो दिवसीय मेला पुश्तैनी मेला है।इस मेले में प्रतिवर्ष दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होता है।शुक्रवार को आयोजित दंगल प्रतियोगिता में शाहदूल राज,महमद शौकत,विनोद यादव,वीरेन्द्र यादव,मनोज पहलवान, सागर यादव,राजेश यादव सहित दर्जनों पहलवानों ने कुश्ती में भाग्य आजमाया।मौके पर,हजारी तिवारी, गोपाल पासवान,गोवर्धन महतो,काशी यादव,शशिकांत प्रसाद, रामबाबू यादव, हाकिम बैठा,दिलीप पांडेय,वीरजीत साह,नगीना यादव,कपिलदेव पंडित,गेंदा पासवान, लालबाबू ठाकुर,राजेश्वर पांडेय इत्यादि सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित थे।