Monday, November 25

एक महीने से चल रहा इग्नू की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न,कॉलेज प्राचार्य को किया गया सम्मानित!

रक्सौल।(vor desk) ।केसीटीसी कॉलेज रक्सौल में एक महीने 6 दिनों से लगातार चल रही इग्नू की परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में सफलतापूर्वक समाप्त हो गई। इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक सह परीक्षा केंद्र अधीक्षक प्रो. (डॉ.) अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि इग्नू केंद्र पर चल रही परीक्षा में तीन हजार तीन सौ बेयासी परीक्षार्थियों ने शिरकत किया। यह अब तक की सबसे बड़ी परीक्षा थी, जिसमें इतने बडी संख्या में परिक्षार्थियों ने भाग लिया। इग्नू के कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने लगातार परीक्षा को सफल बनाने में पुरजोर परिश्रम किया। उन्होंने कहा कि इग्नू के तीन सौ से अधिक प्रोग्रामों की परीक्षा इतने लंबे अवधि तक लगातार चलती रही। इग्नू शैक्षिक दृष्टि से अति पिछड़े क्षेत्र के लिए वरदान है जहां स्नातक, स्नातकोत्तर कला एवं वाणिज्य, डिप्लोमा सर्टिफिकेट एवं पीजी डिप्लोमा की पढ़ाई होती है। उन्होंने कहा कि जनवरी 2021 सत्र में भी नामांकन चल रहा है। इस सीमांचल क्षेत्र की जनता से उन्होंने आवाहन किया है कि अधिक से अधिक संख्या में नामांकन लेकर इसे केंद्र का लाभ उठाने के लिए आगे आवे। एससी/एसटी के लिए स्नातक में नामांकन निःशुल्क है। परीक्षा के सफल संचालन के लिए कर्मचारियों को धन्यवाद एवं बधाई देते हुए प्रो. सिंह ने सभी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। प्राचार्य डॉ. जयनारायन प्रसाद को भी सहयोग देने के लिए अंग वस्त्र देकर सम्मान प्रदान किया। इग्नू अध्ययन केंद्र पर हर्ष उल्लास के बीच परीक्षा संपन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!