रक्सौल।( vor desk )। रक्सौल स्थित पीएचसी में बीएलटीएफ की बैठक शनिवार को आयोजित हुई।जिसकी अध्यक्षता प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सन्दीप सौरभ ने की।बैठक में निर्णय लिया गया कि 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है। इस मौके पर कोविड-19 का टीकाकरण उन महिलाओं को समर्पित होगा जो 60 साल से अधिक हैं या वैसे 45 से 59 साल तक की महिलाएं जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है। उनका सम्मानपूर्वक टीकाकरण कराया जायेगा। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है।
श्री सौरभ ने बताया कि महिला दिवस को लेकर अस्पताल के टीकाकरण कक्ष में खास व्यवस्था की जायेगी। यहां पर सभी महिला टीकाकर्मी व महिला सुरक्षा कर्मी को तैनात किया जायेगा। ताकि महिलाओं का सम्मान पूर्वक टीकाकरण कराया जा सके।
पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर महिलाओं को टीका लगेगा। इसके लिए वैक्सीन की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है।
इस दौरान बैठक के संयोजक रहे रक्सौल अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक सह पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसके सिंह ने बताया कि आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अपने क्षेत्र से एक बुजुर्ग महिला को टीकाकरण कराने का निर्देश दिया गया है।
उनके मुताबिक,दिवस पर इस कार्य मे सभी आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका व जीविका महिलाओं द्वारा टीकाकरण हेतु उत्प्रेरित किया जाएगा और लाभार्थियों को पीएचसी में लाकर टीका दिया जाएगा। मौके पर यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजीव रंजन, डॉ. अमित जायसवाल, डॉ. सेराज अहमद, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सिंह, आईसीडीएस से प्रतिमा कुमारी, प्रयास एनजीओ से आरती कुमारी, मीडिया फ़ॉर बॉर्डर हार्मोनी के सचिव दीपक कुमार,केयर इंडिया के सन्दीप सिंह व शिक्षा विभाग से हृदयेश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।