रक्सौल।(vor desk)।आगामी दिनों महाशिवरात्रि, होली पर्व व पंचायत चुनाव को ले कर पुलिस महकमा किसी भी चुनौती से निपटने को तैयार दिख रही है।रक्सौल अनुमण्डल कार्यालय स्थित डीएसपी कक्ष में आईपीएस सह डीएसपी सागर कुमार झा ने इसको ले कर थानावार समीक्षा की और कड़े निर्देश दिए।गुरुवार को अनुमंडल के सभी निरिक्षकों व थानाध्यक्षों के साथ क्राईम मीटिंग का आयोजन किया गया,जिसमे निर्देश दिया कि लंबित मामलों का निष्पादन अवलिम्ब करें।वारंटियों को गिरफ्तार करें।उन्होंने कहा कि अपराध व तस्करी पर हर कीमत पर अंकुश लगाएं।नारकोटिक्स,जाली नोट और हथियार तस्करी के मामलों में सख्ती से निपटें।
उन्होंने रात्रि गश्ती में सक्रियता और सतर्कता बरतने को कहा। मौके पर रक्सौल इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर, सुगौली इंस्पेक्टर अभय कुमार, हरैया ओपी प्रभारी गौतम कुमार, भेलाही ओपी प्रभारी मनोज कुमार, रामगढ़वा थानाध्यक्ष संतोष कुमार शर्मा, पलनवा थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, आदापुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, हरपुर ओपी प्रभारी शशिभूषण शर्मा, नकरदेई थानाध्यक्ष उदय कुमार पासवान, दरपा थानाध्यक्ष ज्वाला कुमार सिंह, छौड़ादानो थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह व महुआवा थानाध्यक्ष रामउदय सहित अन्य मौजूद थे।