*रक्सौल के रत्नेश वर्मा बनाये गए जोनल जॉइंट सेक्रेटरी ,रेलकर्मियों में हर्ष
रक्सौल।( vor desk )। रक्सौल के रेलवे कर्मचारियों के बीच ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के द्वारा रेलवे कर्मचारी जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें सभी कर्मचारियों को केन्द्र सरकार के रेलवे निजीकरण नीति के विरुद्ध चलाये जा रहे देशब्यापी आन्दोलन का हिस्सा बनने की अपील की गई ।
ज्ञात हो कि यूनियन के द्वारा 15 फरवरी 2021 को मोगलसराय(उत्तर प्रदेश) में यूनियन का चतुर्थ महाधिवेशन हुआ। जिसमें सभी पांच (05) मंडल से आए हुए डेलीगेट रेल कर्मचारियो के द्वारा नई जोनल कमेटी का गठन हुआ ।जिसमे मृत्युंजय कुमार जोनल सेक्रेटरी एवम संतोष पासवान प्रेसीडेंट बनाये गए।सम्मेलन में रक्सौल के रेलकर्मी रत्नेश वर्मा जोनल जॉइंट सेक्रेटरी बनाये गए । रकसौंल से जोनल जॉइंट सेक्रेटरी बनने पर रेल कर्मचारियों में हर्ष है। रेल कर्मचारियों के द्वारा श्री वर्मा को जोनल जॉइंट सेक्रेटरी बनने पर बधाई दी गयी।रेलकर्मी श्री शत्रुध्न प्रसाद ने बताया कि पहली बार यूनियन में रक्सौल से जोनल स्तर पर भागीदारी मिली है।श्री कुमार ने कहा कि जोनल नेता बनने से रेलकर्मियों के समस्याओं का समाधान अतिशीघ्र होगा।
वहीं,श्री वर्मा ने प्रतिबद्धता जताई कि वे अपने दायित्वों का शत प्रतिशत निर्वहन करेंगे।उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की निजीकरण नीति रेल कर्मचारियों के साथ आमजन के लिए भी घातक होगी।उन्होंने कहा कि निजीकरण से पूंजीपतियों को फायदा होगा।रेल यात्रा किफायती नही रह जायेगी।रेलवे को बेहतर सेवा देने की योजना पर अमल करना चाहिए,न कि निजीकरण होना चाहिए। इस जागरूकता अभियान में शामिल रेल कर्मियों में शत्रुघ्न प्रसाद , गौरव कौसधन , सुमीत कुमार , कृष्णा कुमार , धर्मेंद्र कुमार, शिवम कुमार, मदन राउत , रंजन कुमार , संजय कुमार , रामनाथ राय , अंगद राम , रामबाबू राय , भरत बैठा , रवि झा , मंगल सिंह , अजय कुमार , चंद्र किशोर सिंह , मो०असलम मियां , प्रमोद कुमार आदि प्रमुख थे।