रामगढ़वा ।( vor desk )।बिहार सरकार के नई औधोगिक नीति में मक्का , चावल और गन्ना आधारित इथोनोल उद्योग को प्राथमिकता दी गई है।इसी को लेकर शनिवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के आमोदेई स्थित रिपुराज एग्रो में पहुंच कर निरीक्षण किया।निरीक्षण के उपरांत मंत्री ने चावल ब्रोकन आधारित इथोनेल प्लांट पर विस्तृत चर्चा की ।
मंत्री ने नए चावल ब्रोकन आधारित इथिनोल प्लांट के लिए शुभकामनाएं दी और बिहार सरकार के सभी विभागों की तरफ से अधिकतम सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि चावल आधारित इथिनेल प्लांट लगने से बिहार के ग्रामीण विकास के साथ साथ किसानों का भी कल्याण होगा और बड़े पैमाने पर स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और भारत पेट्रोलियम उत्पादन में आत्मनिर्भर बन सकेगा। ज्ञात हो कि पेट्रोलियम कंपनियों को पेट्रोल में बीस प्रतिशत इथेनॉल मिक्स करने की अनुमति है।निरीक्षण के मौके पर रक्सौल विधायक श्री प्रमोद सिन्हा , रक्सौल अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री आरती , रक्सौल डीएसपी श्री सागर कुमार,थानाध्यक्ष संतोष शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद थे।(रिपोर्ट:शेेेख मेंराज आलम)