रक्सौल।( vor desk )। अंतर्राष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब ऑफ रक्सौल द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता के लिए जागरूकता रथ को कोईरिया टोला नहर चौक से रोड शो करते हुए शहर के विभिन्न मोहल्लों तथा समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना किया गया. जागरूकता रथ में स्लोगन, जागरूकता पर्ची, बैनर एवं एलईडी टीवी के जरिए शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को जागरूक किया जाएगा.
जागरूकता रथ को लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन रमेश मित्तल, सचिव लायन नारायण रुंगटा, कोषाध्यक्ष लायन हेमंत अग्रवाल, लायन डॉ राजीव रंजन कुमार, लायन पंकज वर्णवाल, लायन राजू कुमार गुप्ता, लायन साइमन रेक्स, लायन पवन किशोर कुशवाहा तथा स्वच्छ रक्सौल संस्था के अध्यक्ष रंजीत सिंह के साथ साथ पूर्व सचिव सह मिडिया प्रभारी लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया ने रवाना किया. लायंस क्लब अॉफ रक्सौल के सभी क्लब सदस्यों ने मिलकर इस प्रोग्राम को सफल बनाया. इस अवसर लायन शम्भु प्रसाद चौरसिया ने कहा कि भारत सरकार और बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान में अंतरराष्ट्रीय स्वयंसेवी संस्था लायंस क्लब जुड़कर लोगों को जागरूक कर रही है जो बेहद ही सराहनीय है. आज की युवा पीढ़ी जो गलत संगत का शिकार होकर नशा करती है उन युवाओं के लिए जागरूकता रथ उसको जागरूक करेगी.
लायंस क्लब के सचिव लायन नारायण रुंगटा ने कहा कि नशा कितना हानिकारक है यह जागरूकता रथ बताएगा. नशा का सेवन नही करना चाहिए. युवा देश के भविष्य है, उनके कंधे पर देश की बड़ी जिम्मेवारी है. किसी को भी नशा का सेवन नही करना चाहिए. क्लब द्वारा लगातार विभिन्न जागरूकता के कार्यक्रम किये जाते है आगे भी जागरूकता का कार्यक्रम किया जाता रहेगा.
साथ ही लायन गणेश धनोठिया ने भी कहा कि हम सभी रक्सौल को नशामुक्त करने के लिए इस तरह अभियान आगे भी जारी रखेंगे।