Monday, November 25

श्रीराम जानकी मंदिर सह विवाह भवन समिति की नवगठित कमिटी की पहली बैठक सम्पन्न

*रजनीश प्रियदर्शी को मिला मीडिया प्रभारी का जिम्मा

रक्सौल।(vor desk) ।शहर के श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में मंदिर सह विवाह भवन समिति की नवगठित कमिटी की पहली बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने किया। बैठक का शुभारम्भ नवगठित कमिटी के सभी सदस्यों का एक दूसरे से
परिचय से हुआ। समिति के पूर्व अध्यक्ष सुभाषचन्द्र प्रसाद ने नये सदस्यों का स्वागत करते हुए अपने कार्यकाल में श्रीरामजानकी मंदिर सह विवाह भवन के विकास व सौंदर्यीकरण के निमित्त किये गये कार्यों का उल्लेख किया। उन्होंने इस बात को रेखांकित किया कि अब नवगठित समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के कंधों पर इस ऐतिहासिक धरोहर को अक्षुण्ण रखने, इसके समग्र विकास की महती जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी भरोसा जताया कि सभी सदस्य इस कसौटी पर खरे उतरेगें। वहीं अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का स्वागत करते हुए इस बात पर बल दिया कि शुचिता, पारदर्शिता विकास परक सोच एवं सेवा भाव को आत्मसात कर नवगठित कमिटी कार्य करने के लिए संकल्पबद्ध है। श्री गुप्ता ने यह भी भरोसा जताया कि समिति में शामिल उर्जावान एवं कर्तव्यनिष्ठ सदस्यों का जोश तथा पूर्व कमिटी के सदस्यों के अनुभव के सम्मिश्रण से समिति विकास की एक नयी इबारत लिखने के लिए संकल्पबद्ध है। बैठक में पूर्व मनोनीत मीडिया प्रभारी द्वारा दायित्व निर्वहन में असमर्थता व्यक्त करने पर सर्वसम्मति से मीडिया प्रभारी का दायित्व रजनीश प्रियदर्शी को दिया गया तथा प्रचार और प्रसार का दायित्व नीरज शर्मा को सौंपा गया। बैठक के समापन के पूर्व समिति की कार्यप्रणाली में आमूलचुल परिवर्तन के आधार पर मंदिर एवं विवाह भवन के आधारभूत संरचना के विकास के प्रारुप तैयार करने के प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई तथा अंत में समापन नये अध्यक्ष के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। मौके पर समिति के पूर्व अध्यक्ष सुभाषचन्द्र प्रसाद, ओमप्रकाश गुप्ता, पन्नालाल प्रसाद बिहारीलाल प्रसाद, उपाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता, राजू गुप्ता, सचिव शिवपूजन प्रसाद, उपसचिव जगदीश प्रसाद, ध्रुव सर्राफ, राजेश आर्य, नारायण प्रसाद, मुकुंदीलाल प्रसाद, दीनानाथ प्रसाद, द्वारिका सर्राफ, सुरेश कुमार, बप्पी शाह, विजय बर्णवाल, भैरव प्रसाद गुप्ता,दीपक कुमार गुप्ता, बब्लू केशरीवाल, भारत भूषण, टुन्नू गुप्ता, अशोक कुमार गुप्ता, सन्नी पटेल, विनोद कुमार सर्राफ आदि उपस्थित थे। इसकी जानकारी समिति के मीडिया प्रभारी रजनीश प्रियदर्शी ने दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!