Monday, November 25

मोदी सरकार का बजट देश को आत्म निर्भर बनाने वाला,बिहार की होगी तरक्की:शैलेन्द्र मिश्र

रक्सौल।( vor desk )।भारतीय जनता पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेन्द्र मिश्र एवम सांगठनिक जिला रक्सौल के अध्यक्ष बरुण सिंह ने आज केंद्रीय बजट को सबसे अच्छा बजट बताते हुए कहा देश को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने वाला यह बजट क्रांतिकारी है।उन्होंने कहा कि इसमें कृषि, स्वास्थ्य, उद्योग, शिक्षा एवं आधुनिक अवसंरचना के लिए विशेष चिंता की गई है ।भारतीय जनता पार्टी रक्सौल सांगठनिक जिला द्वारा स्थानीय भारती पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण जहां पूरा विश्व तबाह है वहीं भारतीय प्रधानमंत्री ने देश को दिशा देकर कृतिमान स्थापित किया है । प्रेस कांफ्रेंस में जिला महामंत्री अशोक कुमार पांडेय, गणेश यादव, भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री जितेंद्र कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुड्डू सिंह, भाजयुमो जिला अध्यक्ष प्रो० मनीष दूबे , जिला प्रवक्ता राजकिशोर राय एवम भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष राम शर्मा भी उपस्थित थे । इन नेताओं ने कहा कि स्वास्थ्य बजट में 137% की ऐतिहासिक वृद्धि कर दो करोड़ 2,23,846 करोड़ कर दिया गया है ।इस बजट में प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना की शुरुआत की गई है और इस योजना के अंतर्गत देशभर में स्वास्थ्य क्षेत्र का इंफ्रास्ट्रक्चर उत्कृष्ट स्तर का बनाया जाना है जिसमें बिहार के 3 जिले भी शामिल हैं। राज्य के 38 जिला अस्पतालों में क्रिटिकल केयर यूनिट की स्थापना की जाएगी ।उन्होंने बताया कि इंफ्रास्ट्रक्चर पर विशेष ध्यान देते हुए 5 . 5 लाख करोड़ का बजटीय प्रावधान किया गया है जो पिछले वर्ष की तुलना में 34 .5% अधिक है। बिहार में भी इस बजट को के माध्यम से अनेकों लाभ मिलने वाली है। भारतमाला परियोजना के माध्यम से दरभंगा औरंगाबाद के बीच 272 किलोमीटर हाई वे सड़क बनेगी । शिक्षा पर विशेष ध्यान देते हुए सरकार ने शिक्षा का बजट लगभग 50% बढ़ा दिया है। वर्ष 2015 में यह 67 ,239 करोड़ था जो अब 99, 312 करोड़ रूपया हो गया है। देश भर के 15,000 विद्यालय आदर्श बनाए जाएंगे। बिहार में बड़ी संख्या में विद्यालयों का आधुनिकीकरण होगा। एससी वर्ग के छात्रों के लिए 35, 219 करोड़ की स्कॉलरशिप राशि तय की गई है। 750 एकलव्य विद्यालय की स्थापना में बिहार में जमुई, बांका पश्चिमी चंपारण के में नए एकलव्य विद्यालय खोले जाने हैं। देश में 100 सैनिक विद्यालय खोले जाने हैं ।बिहार में नालंदा के बाद नए जिला में सैनिक स्कूल खोले जाएंगे ।नए शिक्षा बजट में आवंटित होने वाली राशि की मदद से बिहार के हर जिले में आईटीआई, इंजीनियरिंग नर्सिंग आदि के कालेज पूर्णतः संचालित हो सकेंगे। उज्जवला योजना विकास पर विशेष ध्यान देते हुए योजना में एक करोड़ महिलाओं को जोड़े जाने का प्रावधान किया गया है। ग्रामीण विकास के लिए 40,000 करोड़ रुपया उपलब्ध कराया गया है। कृषि बजट पर ₹1,31 ,530 करोड़ रूपए खर्च किया जाना है जिसमें संशोधित बजट की तुलना में 6% की बढ़ोतरी की गई है । सिंचाई ,मंडियों के आधुनिकीकरण पर विशेष ध्यान दिया गया है। एफ सी आई को 2,02,616 करोड़ों रुपए दिए गए हैं ।उन्होंने बताया कि यह बजट प्रधानमंत्री के सपनों का बजट है जिसमें आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना स्पष्ट तौर पर दिखाई पड़ रही है ।मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के दो बड़े उद्योग ऑटोमोबाइल एवं टेक्सटाइल पर सरकार ने विशेष प्रावधान किया है। बिहार को फूड प्रोसेसिंग के क्षेत्र में बड़ा लाभ मिलेगा। मखाना तथा आम को जी आई टैग मिलने के बाद विभिन्न खाद्य पदार्थों के साथ इनके प्रोसेसिंग यूनिट को बढ़ावा मिलेगा । वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को बढ़ावा देकर बिहार में कृषि आधारित उद्योगों की स्थापना की जाएगी। उन्होंने बताया कि बिहार के लिए विशेष चिंता की गई है। बिहार को उत्तर प्रदेश के बाद सबसे अधिक राशि दी गई है ।बिहार को 4,78, 75 करोड़ की राशि मिलेगी ।स्थानीय निकायों को 35 ,577 करोड़ जो पिछली बार की तुलना में 66% ज्यादा है। 60, 17 करोड़ स्वास्थ्य सेवाओं के लिए जो स्थानीय निकाय के माध्यम से खर्च होंगे। इसमें से 984 करोड़ ग्रामीण स्वास्थ सुविधाओं पर खर्च की जाएगी ।आपदा प्रबंधन के लिए 7,824 करोड़ ,सड़क निर्माण के लिए 1, 694 करोड़, न्यायपालिका के लिए 960 करोड, कृषि के लिए 1,720 करोड रुपए मिलेंगे । राज्य विशिष्ट अनुदान के लिए 22, 667 करोड मिलेंगे। इन नेताओं ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जनता ने इन्हें नकार दिया है और तरह तरह के प्रोपगंडा फैलाकर देश को गुमराह करने में लगे हैं पर ये कामयाब कभी नहीं होंगे क्योंकि जनता इन्हें अच्छी तरह पहचानती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!