रक्सौल।(vor desk )।स्वच्छ रक्सौल संस्था ने आगामी 15 फरवरी से चरणबद्ध आंदोलन की घोषणा की है। रक्सौल रेलवे से सम्बंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित सभी अधिकारियों को पत्राचार करने के बाद अब तक ठोस आश्वासन नही मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है।स्वच्छ रक्सौल के अध्यक्ष रणजीत सिंह का कहना है कि पहले भी हुए आंदोलन में रेलवे अधिकारियों ने झूठा आश्वासन दिया था।स्थिति यथावत है।इसलिए फिर आंदोलन खड़ा किया जा रहा है।
उनका कहना है कि रेलवे विभाग के द्वारा 6.5 करोड़ आवंटन हुआ, पर अब तक लाइट वेट ओभर ब्रिज का निर्माण पूरा नही हुआ।
रक्सौल रेलवे स्टेशन से एक मात्र ट्रेन मिथिला एक्सप्रेस मोतिहारी होते हुए आती जाती है। जिसका कोई फायदा छात्र और मरीज के दैनिक यात्री को नही मिलता।
वहीं,रक्सौल रेलवे स्टेशन रोड़ के सफाई व्यवस्था भी हैं।रोड नाले का निर्माण भी बदतर है।जिसकी जांच जरूरी है।
उनके मुताबिक,रेलवे स्टेशन रोड़ में रेलवे के रजिस्टर में दर्ज 120 दुकानदारों सहित हज़ारों लोगो को अतिक्रमण हटाने के नाम पर बेरोजगार कर दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी सहित रेलवे अधिकारियों को ज्ञापन देने पर भी किसी प्रकार की पहल नही हुई।
उन्होंने बताया कि इन समस्या के लिए चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जा रहा है।जो निम्न है।
15 फरवरी 2021 को काला पट्टी बांधकर मौन धारण कर नगर भ्रमण।
16 फरवरी 2021 को विभिन्न चौक चौराहों पर आम सभा का आयोजन।
17 फरवरी 2021 को स्टेशन रोड से होकर बैंक रोड पोस्ट ऑफिस रोड मेन रोड में कैंडिल जुलूस का समापन होगा।
18 फरवरी 2021 को मशाल जुलूस की शुरुआत बाटा चौक से शुरू कर मेन रोड होते हुए कोरिया टोला कौड़िहार ब्लाक रोड होते हुए स्टेशन के सामने आकर आम सभा का समापन होगा।
19 फरवरी 2021 को मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से पूरे नगर परिषद में भ्रमण।
20 फरवरी 2021 को नगर में शांतिपूर्ण पैदल मार्च
उपरोक्त सारे कार्यक्रम संध्या 4:00 बजे से 6:00 बजे तक किया जाएगा
21 फरवरी से लगातार धरना प्रदर्शन के उपरांत भी उपरोक्त विषय पर सकारात्मक पहल नहीं होने से नहीं होने पर अनिश्चितकालीन अनशन किया जाएगा। जिसकी जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मंडल रेल प्रबंधक,स्टेशन प्रबंधक, रेल सुरक्षा बल, रेल राज्य पुलिस को दी जा चुकी है।