रक्सौल।(vor desk )। रेलवे स्टेशन के प्राँगण में ईस्ट सेन्ट्रल रेलवे इम्प्लाइज यूनियन (समस्तीपुर डिवीजन) के द्वारा रेलवे कर्मचारी जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें सभी कर्मचारियों को ECREU का नए साल-2021 का कैलेन्डर भी दिया गया । ECREU के द्वारा 15फरवरी 2021 को मोगलसराय(उत्तर प्रदेश) में यूनियन का चतुर्थ महाधिवेशन होनेवाला है,जिसमें भाग लेने के लिए रेल कर्मचारियों के बीच अधिवेशन के तिथि , समय की जानकारी दी गयी ।साथ ही रेल कर्मचारियों के विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई ।जागरूकता अभियान का शुरुआत करते हुए ECREU के डिविजनल सेक्रेटरी रत्नेश वर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष सभी रेल-कर्मचारी को यूनियन अपना कैलेण्डर और डायरी बांटती है , जिसमे रेलवे कार्यालय कर्मी और लाईन कर्मचारी के लिए छुट्टियों की सूची दी गयी रहती है।इस बार के कैलेंडर में ECREU यूनियन का संकल्प-पत्र जारी किया गया है।जागरूकता अभियान में शामिल रेल कर्मियों में संजय कुमार , रामनाथ राय , अंगद राम , रामबाबू राय , भरत बैठा , रवि झा , मंगल सिंह , अजय कुमार , चंद्र किशोर सिंह , सुरेन्द्र दास , नीरज कुमार आदि प्रमुख थे।