रक्सौल।(vor desk) शहर के लक्ष्मीपुर गांव में डे- नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला लक्ष्मीपुर बनाम कौड़िहार के बीच खेला गया। जिसमें लक्ष्मीपुर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कौड़िहार के टीम को 10 ओवर में 97 रनों का लक्ष्य दिया, जवाब में उतरी कौड़िहार की टीम महज 72 रन ही बना सकी और कौड़िहार को लक्ष्मीपुर की टीम ने पराजित करने में सफलता हासिल कर ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। विजेता लक्ष्मीपुर की टीम के कैप्टन मोहम्मद लालू ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। इसके साथ ही पूरे टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी विकास कुमार को मैन ऑफ द सीरीज की टॉफी से रामबाबू यादव ने सम्मानित किया। वहीं फाइनल मुकाबले में बेहतर प्रदर्शन के लिए सचिन कुमार को मैन ऑफ द मैच ट्रॉफी दी गई। इस अवसर पर युवाओं को संबोधित करते हुए रक्सौल विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह कांग्रेस नेता राम बाबू यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा के खेल सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है। आपसी खेल से फिटनेस के साथ-साथ आपसी प्रेम और सद्भाव को भी बढ़ावा मिलता है। इस अवसर पर समाजसेवी मोहम्मद शादाब आलम, मोहम्मद कलीमुल्लाह व मोहम्मद इंतजार आदि सैकड़ों की संख्या में लोग उपस्थित थे।