Sunday, November 24

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष व विधायक की उपस्थिति में श्री राम मंदिर के लिए झोली भर कर दी गई सहयोग राशि!

रक्सौल।( vor desk )।मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान् श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में भव्य मंदिर के र्निर्माण हेतु निधि संग्रह के दौरान शनिवार को स्थानीय सोना टॉकीज़ के प्रांगण में के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह बेतिया सांसद डॉ० संजय जायसवाल एवं रक्सौल विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा के समक्ष रक्सौल के प्रबुद्धजनों के द्वारा सहयोग राशि दिया गया।

इस दौरान मेमोरियल हॉस्पिटल के संस्थापक रामाशीष गुप्ता एवं उनके सुपुत्रों द्वारा ₹201000/= (दो लाख एक हजार रुपया) का सहयोग दिया गया।

वहीं,युवा समाजसेवी मुकेश कुमार, कृष्णा कुमार, इरशाद अहमद और सोनू अहमद के द्वारा ₹155111/= (एक लाख पचपन हजार 1 सौ ग्यारह रुपया) का सहयोग दिया गया।

अल्पसंख्यक समाज के लोगों ने आदापुर के पूर्व प्रमुख नूर हसन , हीरो मोटर बाइक शो रूम के मालिक कलीम अहमद एवं मुखिया नयाब आलम के नेतृत्व में ₹151111/= (एक लाख इक्यावन हजार एक सौ ग्यारह रुपया) का सहयोग दिया गया।

जबकि,स्थानीय राकेश कुमार गुप्ता के द्वारा ₹111111/= (एक लाख ग्यारह हजार 1 सौ ग्यारह रुपया), रामाशंकर प्रसाद के द्वारा ₹111111/= (एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपया)व अजय मस्कारा के द्वारा ₹111111/= (एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रुपया) का सहयोग दिया गया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद डॉ0 संजय जायसवाल ने सभी लोगों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि श्री राम मंदिर निर्माण में हमारा अंशदान गिलहरी के समान है।हर वर्ग से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सबको बढ़ चढ़ कर इस कार्य में अपना बहुमुल्य योगदान देना चाहिए। अल्पसंख्यक समाज के लोगों का सहयोग कौमी एकता के प्रति एक मिल का पत्थर साबित होगा। श्री राम भगवान सबके आराध्य है हमसब के पूर्वज भी है। हमसबों को मिल कर श्रीराम मंदिर निर्माण में एकजुटता का परिचय देते हुए मंदिर निर्माण से राष्ट्र निर्माण की दिशा में मार्ग प्रशस्त करना है।

विधायक प्रमोद सिन्हा ने कहा आज मंदिर निर्माण के लिए हर वर्ग का सहयोग मिल रहा, मंदिर निर्माण राष्ट्र की प्रबुद्धता एवं अनेकता में एकता का परिचायक साबित होगा।

मौके उपस्थित भाजपा युवा मोर्चा बिहार प्रदेश के महामंत्री ई० जितेन्द्र कुमार ने सभी लोगो का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रभु श्री राम सबके हैं, हमसबकी आस्था के प्रतीक है। हिन्दू हो या मुस्लिम, सिख हो या ईसाई सबके पूर्वज वही है। करोड़ो देशवासियों के श्रद्धा और विश्वास के प्रतीक श्रीराम का भव्य मंदिर निर्माण राष्ट्र की उन्नति और प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगा।

साथ मे रक्सौल मंडल अध्यक्ष कन्हैया सर्राफ, सुभाष सिंह, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष समुद्दीन आलम, सांसद प्रतिनिधि राजकिशोर राय, मुखियापति रामविनय सिंह, प्रमुख व्यसायी टुन्नू जी, प्रवीर रंजन, बच्चा जी, बृजकिशोर प्रसाद, राजन कुशवाहा, देशबंधु गुप्ता के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!