बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के द्वारा स्नातक के सीट कटौती के विरोध में युवा सहयोग दल ने किया कुलपति का पुतला दहन
रक्सौल।(vor desk )।रक्सौल के सी टी सी कॉलेज गेट पर युवा सहयोग दल ने बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर बिहार यूनिवर्सिटी के कुलपति का पुतला दहन किया व जम के नारेबाजी की।
बता दे कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के कॉलेजो में रिक्त सीटों पर स्नातक में 17 जनवरी को ऑन स्पॉट एडमिशन का आदेश दिया गया था।लेकिन सीट में भारी कटौती कर दी गई है जिससे कई हज़ार छात्र नामांकन से वंचित रह गए है। युवा सहयोग दल के अध्यक्ष संतोष छात्र वंशी ने कहा कि युवा सहयोग दल छात्रों और युवाओ के हक के लिए शुरू से लड़ते आ रही है और आगे भी लड़ते रहेगी। अगर विश्वविद्यालय द्वारा सीट को पुन: नहीं बढ़ाया जाता है तो दल विश्वविद्यालय तक जायेगी और इसका अंजाम बहुत बुरा होगा। तो वही युवा सहयोग दल के महासचिव अनमोल तिवारी न कहा कि बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है। हम यूनिवर्सिटी को ऐसा करने नही देंगे , छात्रों से फार्म अप्लाई के नाम पे लाखो रुपया वसूला जाता है और सीट कम होने के कारण उनका नामांकन नही हो पता है ।ऐसे में यूनिवर्सिटी पहले से ही बदनाम हो गई है की 3 साल के स्नातक कोर्स को ख़त्म करने में 5 साल लगा देती है। बताया की स्नातक में नामांकन के लिए चार बार मेधा सूची जारी करने के बाद भी कई हजार बच्चों का नामांकन नही हो पाया है। जो छात्र नामांकन से वंचित रह गया हैं। उसके भविष्य का क्या होगा?जबकि बिहार विश्वविधालय द्वारा आधे से अधिक सिट कम कर दी गई है। अगर सभी विषयों मे विश्वविद्यालय द्वारा सीट अगर नहीं बढ़ाया जाता है तो युवा सहयोग दल विश्वविद्यालय के खिलाफ अन्दोलन करेगी । मौके पर उपाध्यक्ष अरुण कुमार,नीरज कुशवाहा, साजन सिंघानिया, मनीष कुमार, मंदीप कुमार,राजकिशोर कुमार,रोहित कुमार,रौनक कुमार,अंकित मिश्रा,सतीश कुमार,सूरज कुमार , आदि छात्र मौजूद थे।