रक्सौल ।(vor desk )।रक्सौल के अनुमंडलीय अस्पताल परिसर व एसआरपी मेमोरियल अस्पताल में बने कोविड-19 वैक्सीनेशन सेंटर पर शनिवार को पहले दिन 90 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया।इससे पहले एसडीओ आरती कुमारी व एसडीपीओ सागर कुमार झा के द्वारा संयुक्त रूप से कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस मौके पर एसआरपी के हेल्थ स्टाफ महम्मद अली को पहला टीका दिया गया।इसके साथ ही कुल 25 लोगों को टिका लगा।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस के सिंह ने टीका के लाभार्थियों को गुलदस्ता देकर उनका हौसला बढ़ाया और इन पदाधिकारियों ने उनसे टीका लेने के बाद के अनुभव की जानकारी ली ।
इस मौके पर डॉ एस के सिंह ने कहा कि रक्सौल में दो सेंटरों पर टीकाकरण का कार्यक्रम किया जा रहा है जिसमें पहले दिन 200 लाभार्थियों को कोविड-19 का टीका देने का लक्ष्य है।लेकिन,सर्वर में तकनीकी खराबी के कारण पोर्टल अपडेट नही होने से रक्सौल पीएचसी में 65 व एसआरपी में कुल 25 हेल्थ वर्कर को कोविशिल्ड की पहली डोज दी गई।इसमे पीएचसी के डॉक्टर व अन्य मेडिकल स्टाफ,सीडीपीओ रीमा कुंमारी के नेतृत्व में महिला पर्यवेक्षिका,निजी क्षेत्र के हेल्थवर्कर आदि को टिका दिया गया।
वही एसआरपी हॉस्पिटल निदेशक डॉ सुजीत कुमार ने भी टिका लगवाया उन्होंने कहा कि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और सभी को यह टीका जरूर लगवाना चाहिए।(रिपोर्ट:राकेश कुमार )