रक्सौल।(vor desk )।भारत-नेपाल सीमावर्ती रक्सौल के भलुवाहां हर साल की भांति इस साल भी मकर संक्रांति के अवसर पर भेड़ की लड़ाई का आयोजन हुआ।
रक्सौल प्रखंड के पनटोका पंचायत के भलुवाहां ग्राम मे भेड़ की लड़ाई के एक दिवसीय मेला का उद्धघाटन रक्सौल क्षेत्र संख्या-1 के जिला परिषद सदस्य इन्द्रासन कुमार साह के द्वारा फीता काटकर किया गया।
इस मौके पर मेला के अध्यक्ष सिकन्दर यादव जी,समाजसेवी उमेश चौरसिया( एडवोकेट ),असेसर यादव ,पन्नालाल यादव ,रामटहल यादव ,संजु यादव समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
क्या है मेले की खासियत
इस मेला मे पूर्वी चंपारण समेत पश्चिमी चंपारण व नेपाल देश की कई गांव ईलाका से भेड़ आता है,और भेड़ा का एक दूसरे से लड़ाया जाता है। इस भेड़ के लड़ाई को क्षेत्र के आस-पास के सभी गांवो के नागरिक बहुत उत्साह के साथ देखते हैं,और आनंद उठाते है।