Monday, November 25

मकर संक्रांति के मौके पर कांग्रेस नेता रामबाबू यादव द्वारा दही चूड़ा भोज का आयोजन


रक्सौल ।(vor desk )। हिन्दू धर्मावलंबियों के प्रमुख पर्व मकर संक्रांति के पावन अवसर पर गुरुवार को रकसौल विधानसभा क्षेत्र के पूर्व राजद -कांग्रेस महागठबंधन के प्रत्याशी राम बाबू यादव के आवास पर दही चूड़ा के भोज का आयोजन किया गया ।जिसमें प्रमुख रूप से प्रखंड के मुखिया पति नायाब आलम,राम नारायण राय,मधु सिंह,पूर्व प्रमुख असलम साहेब,ब्रज भूषण पांडेय,पंकज वर्णवाल,शिव पूजन प्रसाद ,अब्दुल हाफिज अंसारी ,जय किशोर यादव,मोतीलाल यादव,मोहम्मद कमरुद्दीन,रंजीत सिंह,सुनील कुशवाहा,लाल बाबू सिंह,ध्रुव श्रीवास्तव,शशि सर्राफ,सुरेश सिंह,कृष्णा नेता,चुन्नू सिंह,अनिल यादव सहित सैकड़ों लोग शामिल थे ।

वही भोज के बाबत कांग्रेस नेता सह पूर्व प्रत्याशी ने बताया कि मकर संक्रांति के अवसर पर वे प्रत्येक साल दही चूड़ा का भोज आयोजन करके लोगो को मुबारक बाद देते है साथ ही नववर्ष के प्रथम मास में इस पहले पर्व को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की ।दही चूड़ा भोज के दौरान पटना में आयोजित भोज की तरह नजारा देखने को मिला।वही कांग्रेस नेता सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी ने बताया कि भोज के दरम्यान रक्सौल अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों के समाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए ।वही उन्होंने बताया कि भोज के दौरान किसानों की समस्याओं की भी चर्चा की गई जहाँ किसानों के द्वारा किसान बिल को वापस लेने के लिए लगातार आंदोलन किया जा रहा है परंतु केंद्र सरकार की हठधर्मिता के कारण किसान बिल वापस नही लिया जा रहा है ।वही केंद्र सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रतिदिन किसान आत्महत्या करने को मजबूर है ।भोज के दौरान चनपटिया का प्रसिद्ध भेली गुड़ व मिर्चा चिउड़ा को परोसा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!