रक्सौल ।( vor desk )। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस के सिंह के अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक हुई। इस बैठक में सभी एएनएम ,जीएनएम एवं आशा फैसिलेटर ने भाग लिया। इस बैठक में निम्न विषयों पर चर्चा हुई। अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक सह प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस के सिंह ने टीकाकरण लक्ष्य को शतप्रतिशत पूरा करने का निर्देश दिया ।साथ ही सर्वे और ड्यूलिस्ट पर विशेष ध्यान रखनने को कहा ताकि टीकाकरण लक्ष्य को पूरा किया जा सके। सभी एनएम को निर्देश दिया गया की अपने अपने क्षेत्र में आशा द्वारा की गई सर्वे को पांच से दस घरो की सत्यापन करेंगी।प्रभारी डॉ एस के सिंह ने ग्रामीण स्वास्थ्य पोषण सह अन्टाइड फंड से खर्च हुए राशि का व्योरा की मांग सभी एएनएम से
की। ताकि मालूम हो सके की उसका कितना उपयोग किया गया है। सभी एएनएम एवं आशा फैसिलेटर को परिवार विकास मिशन के बारे में प्रशिक्षण दिया गया ।साथ ही कोविड 19 के टीकाकरण के 16 जनवरी से शुरू होने व इसके लिए आवश्यक तैयारी के बारे में निर्देशित किया गया।मौके पर जीएनएम मिंटी कुमारी ,एएनएम गीता कुमारी, जानकी देवी, कंचन कुमारी, आशा फैसिलेटर गायत्री देवी ,नंदनी देवी ,बीएचएम आशीष कुमार, यूनिसेफ बीएमसी अनिल कुमार, केयर प्रियरंजन कुमार ,सन्दीप कुमार आदि उपस्थित थे।( रिपोर्ट:राकेश कुमार )