रक्सौल।(vor desk )। चाकू लगने से गम्भीर जख्मी आश्रम रोड निवासी राहुल कुमार (उम्र 26 वर्ष) का अस्पताल में जीवन-मौत से संघर्ष के बीच मंगलवार को एसआरपी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ सुजीत कुमार के नेतृत्व में ऑपरेशन हुआ,जिसके बाद स्थिति में काफी सुधार है।इधर, अत्यधिक रक्तस्राव के कारण खून की आवश्यकता को देखते हुए रक्तवीर सामने आया,व रक्तदान किया।मरीज़ की गंभीर स्थिति को देखते हुए रामेश्वर लाल गोविंद प्रसाद मस्करा चेरिटेबल ट्रस्ट के संचालक रवि मस्करा से संपर्क साधा गया।श्री मस्करा ने अपने ट्रस्ट के सक्रिय सदस्य रक्तवीर बृजकिशोर साह से संपर्क किया और रात में ही उनको रक्तदान करके मरीज़ की जीवन बचाने का प्रयास किया गया।जो सफल रहा।यदि समय पर रक्त उपलब्ध नही होता,तो,जान भी जा सकती थी।डॉ0 सुजीत कुमार के मुताबिक,राहुल खतरे से बाहर है।
इधर,रक्सौल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है।इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार ने हॉस्पिटल पहुंच कर जायजा लिया।और परिजनों से भी पूछ ताछ की।
बता दे कि सोमवार को राहुल पर छुरा से जानलेवा हमला किया गया था।जिसमे दो युवकों का नाम सामने आया।जिसमे इस्लाम पुर निवासी सलाम नट को गिरफ्तार कर लिया गया।जबकि, मुस्लिम नट की तलाश जारी है।