रक्सौल ।(vor desk )।शहर के कोइरिया टोला नहर चौक अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष राजद कार्यकर्ताओं द्वारा न्याय प्रतिज्ञा सभा के द्वारा विरोध प्रदर्शन व सभा का आयोजन किया गया ।जिसमें प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाली नवंबर माह के फ्री राशन व चना नही मिलने पर आक्रोश व्यक्त किया गया ।युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष सैफुल आजम ने बताया कि न्याय प्रतिज्ञा सभा के माध्यम से हमारी मांग है कि अनुमंडल के चारों प्रखंडो में माह नवंबर 2020 का बकाया प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाली मुफ्त अनाज और चना का अविलम्ब वितरण किया जाय। माह जुलाई 2020 में प्रवासी मजदूरों के राशन और चना घोटाले के चर्चित मुख्य संरक्षणकर्ता रक्सौल – रामगढ़वा एमo ओo अरविंद कुमार सिंह पर अविलंब प्राथमिकी दर्ज कर करवाई की जाय। उन्होंने बताया कि आदापुर बीडीओ सह एम ओ का आवास मुख्यालय से बाहर होने से कोई भी निरक्षीय कार्य सही ढंग से संपादित नही हो पाती हैं।
राजद नेता मदन प्रसाद ने कहा कि यह आईने की तरह साफ है कि नवंबर माह के राशन व चना वितरण में भयंकर गड़बड़ी हुई है।इसमे मिलीभगत है।जिसकी जांच होनी चाहिए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष सैफुल आजम ने किया। धरना के क्रम में राजद ने अनुमंडल पदाधिकारी के माध्यम से एक जिलाधिकारी के लिए एक माँग माँग पत्र को देने की बात कही है। उक्त ज्ञापन में मांग की गई कि माह नवम्बर 2020 के मुफ्त राशन और चना का वितरण अविलंब किया जाए। राशन और चना घोटाले के चर्चित मुख्य संरक्षणकर्ता एम.ओ अरविंद कुमार सिंह पर अविलंब प्राथमिकी दर्ज की जाये। मौके पर राजद नेता मदन प्रसाद ,मंजू साह, रमेश कुमार सिंह, परमानंद सहनी, फखरुद्दीन आलम, विजय यादव,मो. अजमुल्लाह, देवेंद्र प्रसाद यादव ,सुभाष यादव आदि मौजूद थे।( रिपोर्ट:राकेश कुमार )