रक्सौल।( vor desk )।कार्यकर्ता संगठन के रीढ़ होते हैं ।इसलिए उनका मानसिक बौद्धिक रूप से तैयार होना आवश्यक है। कार्यकर्ता देश की सभी समस्याओं पर चिंतन करेगा और देश के बाहरी और आंतरिक चुनातियों का सामना करने के लिए आम लोगों को तैयार करेगा । उक्त बातें आज भारतीय जनता पार्टी रक्सौल सांगठनिक जिला के पदाधिकारियों की बैठक में बोलते हुए प्रदेश संगठन महामंत्री शिवनारायण महतो ने कही। स्थानीय भारती पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष वरुण सिंह ने किया। बैठक में मुख्य रूप से भारतीय जनता पार्टी बिहार के सह संगठन महामंत्री शिव नारायण महतो विशेष रूप से उपस्थित थे। इस बैठक में भाजपा द्वारा आयोजित होने वाली आगामी कार्यक्रमों पर विस्तृत रूप से विचार किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए शिवनारायण महतो ने कहा कि संगठन ने विधानसभा चुनाव में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर दिखा दिया है कि कार्यकर्ताओं ने इस जीत के लिए कठिन परिश्रम किया और एन डी ए की सरकार का बनना इसकी बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने सबसे पहले सभी जिला पदाधिकारियों सहित सभी कार्यकर्ताओं को इस जीत के लिए बधाई दी और कहा कि आज की बैठक में आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विशेष रुप से योजना बनाई जा रही है। शिवनारायण ने कहा कि भाजपा बिहार की कायाकल्प करने के लिए तत्पर है एवं लगातार इसके लिए एनडीए की सरकार कार्य कर रही है। बिहार को हर क्षेत्र में बदलने की आवश्यकता है और विकास की गति को तेज करना है। एनडीए की सरकार इसके लिए दिन रात लगी हुई है। उन्होंने कहा किसान आंदोलन विपक्षी दलों के हताशा का परिणाम है और विपक्षी दल किसानों को गुमराह करके पूरे देश में सरकार के विरुद्ध खड़ा करना चाहते हैं इसीलिए कि जनता ने उनको एक सिरे से नकार दिया है ।उन्होंने कार्यकर्ताओं से जी जान से लग कर संगठन के सभी कार्यक्रमों को सुचारुरूप से चलाने की आवश्यकता पर जोर दिया ।बैठक में जिला कार्यसमिति की बैठक जनवरी के प्रथम सप्ताह में, जनवरी के अंतिम सप्ताह में क्षेत्रीय प्रशिक्षण वर्ग एवं कुछ ही दिनों में होने वाले पंचायती राज चुनाव में सक्रिय सहभागिता पर भी विचार किया गया। जिला अध्यक्ष वरुण सिंह ने बताया कि 8 जनवरी को बनकटवा में जिला कार्यसमिति की बैठक होगी। पंचायती राज के चुनाव में कार्यकर्ताओं को अभी से ही लग जाने का अपील किया गया है ताकि उनकी महत्वपूर्ण भूमिका सुनिश्चित की जा सके। इस चुनाव में पार्टी सक्रिय रूप से भाग लेगी। बैठक के प्रारंभ में सभी अधिकारियों का अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया ।बैठक में में स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार सिन्हा ,पूर्व जिला अध्यक्ष प्रमोद शंकर सिंह, शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉक्टर अनिल कुमार सिन्हा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य गुड्डू सिंह, भाजयुमो के प्रदेश महामंत्री इंजीनियर जितेंद्र कुमार भाजयुमो के जिला अध्यक्ष प्रोफ़ेसर मनीष दुबे,जिला उपाध्यक्ष सरिता राय , किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह ,अति पिछड़ा मंच के जिला अध्यक्ष धर्मराज प्रसाद,जिला प्रवक्ता राजकिशोर राय ,अवधेश गुप्ता ,बबलू सिंह ,सुरेंद्र तिवारी,देवीलाल पटेल आदि उपस्थित थे।