रक्सौल ।(vor desk )। बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन रक्सौल शाखा के तत्वावधान में बैंक रोड स्थित श्री सत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर परिसर में प्रख्यात
ज्योतिषाचार्य एवं मंदिर के पुजारी जयभगवान शर्मा के संयोजकत्व में संगीतबद्ध सुन्दरकान्ड पाठ,भजन कीर्तन का भव्य आयोजन किया गया ।
सम्मेलन के सचिव सीताराम गोयल ने बताया कि साल 2020 में कोरोना महामारी से सारी दुनिया त्राहि -त्राहि करने को मजबूर हुई तथा संकट अभी भी बरकरार है ।
ऐसी मान्यता है कि सुन्दरकाण्ड का पाठ अचूक फल दायक होता है।इसके अतिरिक्त सुन्दरकाण्ड के पाठ से हमारे भीतर में सकारात्मक ऊर्जा का आगमन और नकारात्मक ऊर्जा का क्षरण होता है। जिससे हमारी चहुंमुखी सुख संपन्नता में अधिकाधिक वृद्धि होती है।साथ ही हर प्रकार की बाधा और परेशानियों को खत्म कर देने में पूर्णतः समर्थ है। अत: साल 2020 के अंतिम मंगलवार के पावन दिवस पर संगीतबद्ध श्रीसुन्दरकाण्ड पाठ,भजन कीर्तन का आयोजन कर नये वर्ष 2021 में सम्पूर्ण मानव जाति को कोरोना संकट उबारने के लिए बालाजी महाराज से अरदास लगाया गया है । इस मौके पर महेश अग्रवाल, कैलाश चन्द काबरा, मेघराज अग्रवाल राजेश काबरा आदि ने संस्था के 86वे स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आगामी वर्ष 2021 में भी संस्था समाजिक कार्यों को जारी रखेगी।कार्यक्रम में सोनू काबरा , वीणा गोयल,शिखा रंजन,रजनीश शर्मा ,मानसी शर्मा, श्रवण शर्मा ,विजय मिश्र,मनोज शर्मा,जनार्दन शर्मा,महेश छापरिया, उमाशंकर ठाकुर,गोविन्द मरोदिया ,मुन्ना प्रसाद , समेत समाज के कई लोग उपस्थित थे।