रक्सौल।( vor desk )।श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान समिति की नगर बैठक मंगलवार को श्री सत्यनारायण मारवाड़ी पंचायती मंदिर में हुई।
जिसमें रक्सौल नगर के सभी 25 वार्डों में मंदिर निर्माण हेतु प्रत्येक घरों से धन संग्रह हेतु निधि संग्रह समिति बनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर उपस्थित श्रीराम भक्तों को संबोधित करते हुए आरएसएस के विभाग संघचालक प्रा० राजकिशोर सिंह ने बताया कि लगभग 500 वर्षों के संघर्ष के बाद श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। इस निर्माण में प्रत्येक घरों से संपर्क कर यथास्थिति सहयोग प्राप्त कर मन्दिर निर्माण समिति, अयोध्या को भेजा जाय। वहीं इस अभियान के जिला सह अभियान प्रमुख मुकुल सिंह ने कहा कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए धन संग्रह करने हेतु वार्ड स्तर पर धन संग्रह समिति बनाने, इनके ऊपर धन संग्रह प्रमुख बनाने से लेकर मंदिर समिति के अधिकृत खाते में राशि जमा करने संबंधी सभी तकनीकी पहलुओं पर विशेष चर्चा की। आगे नगर अभियान समिति के प्रमुख अजीत पांडेय ने कहा कि यह संग्रह अभियान 15 जनवरी से 27 फरवरी तक चलेगा।
इस बैठक में नगर अभियान सह प्रमुख प्रकाश कुमार, संघ के नगर कार्यवाह दुर्गेश कुमार, जितेंद्र कुशवाहा, गुड्डू सिंह, मनीष दुबे, राजकिशोर राय,अरविंद सिंह, राजकुमार गुप्ता, रवि गुप्ता, प्रेमकुमार कुशवाहा, सुरेश बाबा, प्रशांत कुमार, अंकित कुमार, अभिषेक मौर्य, सूरज सर्राफ, रंजीत कुमार, कमलेश कुमार समेत विभन्न सामाजिक क्षेत्र के सैकड़ों प्रबुद्ध लोगों की सहभागिता रही।
वहीं दोपहर में रक्सौल खंड की बैठक आयोजित हुई जिसमें विभन्न पंचायतों व ग्रामों से लोगों की सहभागिता रही। इस बैठक में भी प्रत्येक ग्राम व पंचायत स्तर पर निधि संग्रह समिति बनाने पर विस्तृत चर्चा हुई। इस बैठक में संघ के विभाग संघचालक राजकिशोर सिंह, जिला अभियान सह प्रमुख मुकुल सिंह, स्थानीय विधायक प्रमोद सिन्हा, आरएसएस रक्सौल खंड के कार्यवाह सुबोध कुमार झा,रक्सौल खंड प्रमुख विजय सिंह, सामाजिक क्षेत्र से शिवनारायण महतो, प्रमोद शंकर सिंह, वरुण सिंह, प्रा ० अनिल कुमार सिन्हा, मनीष दुबे, गुड्डू सिंह,अरुण सिंह, अरविंद पाण्डेय,रमेश मिश्रा, अन्होती साह, चंद्रशंकर कुमार समेत सैकड़ों रामभक्त उपस्थित रहे।मौके पर विद्यायक प्रमोद सिन्हा ने कहा कि अयोध्या में श्री राम का भव्य मंदिर बनेगा।जिसमे जन जन का सहयोग जरूरी है।
इसकी जानकारी आशिष अंकित (जिला अभियान प्रचार प्रमुख, मंदिर निर्माण अभियान समिति, रक्सौल) ने प्रेस विज्ञप्ति के जरिये दी।उन्होंने बताया कि यह श्री राम मंदिर निर्माण के लिए निधि जुटाने में सबों का सहयोग जरूरी है।