Saturday, November 23

आशा दिवस पर रक्सौल पीएचसी में बैठक,विटामिन ‘ए’ अभियान को शत-प्रतिशत सफल बनाने का निर्देश!

रक्सौल ।( vor desk )।रक्सौल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को आशा कार्यकर्ताओं की बैठक प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एस के सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने प्रत्येक स्वास्थ उपकेन्द्र में पड़ने वाली आशा फैसिलेटर्स तथा आशा कार्यकर्ताओं को सर्वे-ड्यूलिस्ट अद्यतन करने के लिए निर्धारित तिथि को समय पर पीएचसी पहुंचने का निर्देश दिया। साथ ही सभी आशा कार्यकर्ता को मातृत्व, टीकाकरण अभियान के तहत हर गर्भवती महिलाओं तथा जन्म से 5 साल के बच्चो के घर-घर जा कर परिजनों को संस्थागत प्रसव तथा टीकाकरण से संबंधित सलाह देने को कहा गया।वही यूनिसेफ के बीएमसी अनिल कुमार ने सभी आशा एवं आशा फैसिलेटर को सर्वे एवं ड्यूलिस्ट को शतप्रतिशत पूरा करने को निर्देश दिया ।

विटामिन ए की छः माही चलने वाली चार दिवसीय कार्यक्रम जो 23 दिसबंर से 27 दिसंबर तक चलेगा। इसको लेकर सभी आशा एवं आशा फैसिलेटर को अपने क्षेत्र के आंगनवाड़ी केंद्र तथा घर घर जाकर 9 माह से लेकर पांच साल तक के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने की जानकारी दी गई ।इस मौके पर डॉ0 राजीव रंजन डॉ0 अमित जयसवाल ,डॉ प्रकाश मिश्रा,स्वास्थ्य प्रबन्धक आशीष कुमार ,अनुश्रवण सहायक जयप्रकाश कुमार , आशा फैसिलेटर चंदा देवी, सिमा कुमारी ,गायत्री देवी, आशा कलिता देवी, रूपकली देवी, पूनम देवी, पूजा देवी इत्यादि उपस्थित रही।( रिपोर्ट:राकेश कुमार )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected , Contact VorDesk for content and images!!